Bonus in SAIL: पूजा में सेलकर्मियों को बोनस के बदले मिलेगा एडवांस, बोनस पर 10 अक्टूबर को दिल्ली में होगी बैठक
स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कामगारों को इस बार दुर्गापूजा से पहले बोनस तो नहीं मिल सकेगा लेकिन इसकी भरपाई करने के लिए प्रबंधन उन्हें अग्रिम राशि (एडवांस) का भुगतान करेगा। इस बाबत विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
By JagranEdited By: Deepak Kumar PandeyUpdated: Tue, 27 Sep 2022 03:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बोकारो: स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कामगारों को इस बार दुर्गापूजा से पहले बोनस तो नहीं मिल सकेगा, लेकिन इसकी भरपाई करने के लिए प्रबंधन उन्हें अग्रिम राशि (एडवांस) का भुगतान करेगा। इस बाबत विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संयंत्रकर्मियों को रकम का भुगतान एक अक्टूबर से पहले उनके बैंक खाते में कर दिया जाएगा। पूजा के बाद आगामी 10 अक्टूबर को नई दिल्ली में प्रबंधन व यूनियन के बीच बोनस पर बैठक होगी, जहां अंतरित राशि पर दोनों पक्षों में समझौता कर लिया जाएगा।
बता दें कि सेल में बोनस को लेकर प्रबंधन व एनजेसीएस संगठन के बीच 19 व 24 सितंबर को वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक इस मसले पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। यूनियनें बोनस के मद में 45 हजार रुपये मांग रही हैं तो प्रबंधन 26 हजार रुपये से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। संभावना है कि इस बार पूजा से पहले पिछले साल के बोनस की रकम 21 हजार रुपये कर्मियों को बतौर एडवांस दी जाए। शेष राशि का भुगतान बैठक में समझौते के बाद किया जाएगा।
सेल अध्यक्ष स्वयं कर रही हैं मामले की माॅनीटरिंग
शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। दशहरा पांच अक्टूबर को है। ऐसे में संयंत्रकर्मी व उनके स्वजनों के लिए दुर्गापूजा का त्योहार फीका ना हो, इसलिए प्रबंधन ने कामगारों को बोनस के मद में एडवांस राशि देने का निर्णय लिया है। रकम भुगतान से पूर्व सेल मुख्यालय एनजेसीएस के पांचों प्रमुख नेताओं से संपर्क कर रहा है, जिससे एडवांस राशि पर उनकी सहमति ली जा सके।
दुर्गापुर में आंदोलन तेज, औद्योगिक अशांति की आशंका बढ़ी
सेल में बोनस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को बंगाल स्थित दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में श्रमिकों व श्रमिक संगठनों ने जोरदार आंदोलन करते हुए ईडी ऑफिस का घेराव किया। इसके बाद उन्होंने सेल के स्मृति चिह्न पर माला अर्पण करते हुए प्रबंधन को श्रद्धाजंलि दी। कामगारों के बीच उपजे इस असंतोष से सेल के बोकारो, भिलाई, राउरकेला माइंस समेत अन्य इकाई में औद्योगिक अशांति की आशंका काफी बढ़ गई है। इसलिए प्रबंधन माहौल बिगड़ने से पहले हालात को काबू करने के लिए बोनस के मद में एडवांस राशि देने जा रहा है। बता दें कि बंगाल में दुर्गापूजा का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। सेल के दुर्गापुर, बर्नपुर, एलाॅय, कुल्टी, सीएमओ आदि इकाई में काम करने वाले कामगार पूजा पर बोनस नहीं मिलने से सबसे ज्यादा आक्रोशित हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।