झरिया मास्टर प्लान पर 27 को कैबिनेट सचिव की बैठक, अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बसाने को लेकर सरकार गंभीर
झरिया मास्टर प्लान को लेकर 27 को कैबिनेट सचिव बैठक करेंगे जिसमें विस्थापन की नीति तय की जाएगी। कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित बसाने को लेकर सरकार गंभीर है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 10 Jan 2023 10:13 AM (IST)
आशीष अंबष्ठ, धनबाद। झरिया मास्टर प्लान को लेकर कैबिनेट सचिव 27 जनवरी को दिल्ली में बैठक करेंगे। इसकी जानकारी कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार देर शाम बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) व ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित बसाने को लेकर सरकार गंभीर है। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव को भी बुलाया गया।
लोगों को सुरक्षित शिफ्ट न कराने तक नहीं होगा काम
झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को खाली पड़े आवासों में तुरंत शिफ्ट करने का निर्देश कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने दिया है। सोमवार को बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने निदेशक मंडल से स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक लोगों को सुरक्षित शिफ्ट नहीं किया जाएगा, तब तक किसी भी तरह का काम नहीं हो सकता है। भू- धंसान का खतरा है। इस लिहाज से सभी इसको लेकर गंभीरता बरतें।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
बैठक में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता द्वारा कोयला उत्पादन व डिस्पैच की स्थिति को विस्तार से रखा गया। इस पर कोयला सचिव ने कहा कि उत्पादन लक्ष्य तो प्राप्त हो जाएगा, लेकिन देश को जरूरत कोकिंग कोल की अधिक है। इस लिहाज से कोकिंग कोल उत्पादन व वाश कोल पर ध्यान देने की जरूरत है। वाशरी निर्माण से संबंधित बातों को भी विस्तार से रखा। जमीन समस्या, पर्यावरण क्लियरेंस को लेकर भी मामला उठा। विधि व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की बात कही गई।बैठक में कई अधिकारी हुए शामिल
बैठक में कोयला मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के अलावा बीसीसीएल सीएमडी दत्ता, तकनीकी निदेशक संचालन संजय कुमार सिंह, तकनीकी निदेशक प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग उदय अनंत कावले, जीएम समन्वय सुनील निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ईसीएल अधिकारियों को लगी क्लास
कोयला सचिव ने कहा कि उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। उन्होंने ईसीएल अधिकारियों से हर स्थिति की जानकारी ली। साथ ही दिशा-निर्देश दिया कि तीन माह ही शेष बचा है। ऐसे में कंपनी को अपनी स्थिति में सुधार करने की जरूरत है। इस मौके पर ईसीएल के सीएमडी, निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।ये भी पढ़ें- धरती के भीतर जहां धधक रही आग, जानिए- झरिया शहर देश-दुनिया में क्यों है खास
BCCL और कोल इंडिया से जुड़ने का अनोखा मौका, कई सारे पदों पर हो रही है भर्ती, जानें कब, कैसे और कहां करें आवेदन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।