नौ माह में भी पता नहीं लगा सके पैरा ग्लाइडर क्रैश का कारण, जाॅय राइड सेवा शुरू होने पर संकट के बादल
Dhanbad Glider Crash धनबाद में उड़ान भरने के 83 सेकेंड के अंदर ही बिरसा मुंडा पार्क के एक मकान के पिलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुए ग्लाइडर के क्रैश होने का पता अब तक नहीं चल पाया है। 23 मार्च को बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही पैरा ग्लाइडर क्रैश हो गया था जिसके कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 24 Nov 2023 02:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। 2018 में बड़े ही तामझाम के साथ धनबादवासियों के लिए पैरा ग्लाइडर जाॅय राइड की शुरुआत की गई थी। इसी वर्ष 23 मार्च को बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही पैरा ग्लाइडर क्रैश हो गया। कोलकाता से एविशन की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच करने पहुंची।
धनबाद में अब कम है इसकी सेवा शुरू होने की संभावना
आज नौ माह हो चुके हैं न तो जांच रिपोर्ट आ सकी, न इसके कारणों का पता लग सका और न ही दोबारा पैरा ग्लाइडर सेवा बहाल हो सकी। इसी जगह रांची और दुमका में यह सेवा निर्बाध रूप से जारी है।
सूत्र बताते हैं कि अब धनबाद में पैरा ग्लाइडर सेवा प्रारंभ होने की कम ही संभावना है, हालांकि बरवाअड्डा हवाई पट्टी अथाॅरिटी ने जल्द ही शुरू होने की बात कही है। जांच रिपोर्ट आने तक ग्लाइडर सेवा पर संकट के बादल हैं।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
उड़ान भरने के 83 सेकेंड के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हुआ पैरा ग्लाइडर
कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि जल्द ही दुर्घटना की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके साथ ही ग्लाइडर सेवा भी दोबारा शुरू होगी। इसमें थोड़ा समय लगेगा। इसी वर्ष मार्च में बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के दो मिनट के अंदर ही बिरसा मुंडा पार्क के पास ग्लाइडर क्रैश हो गया था।
पायलट कैप्टन बलवंत कुमार ने सवारी के तौर पर 14 वर्षीय कुश को लेकर उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 83 सेकेंड के अंदर ही ईंधन का प्रेशर कम होते ही इंजन बंद हो गया। जिसकी वजह से बिरसा मुंडा पार्क के एक मकान के पिलर से ग्लाइडर जा टकराया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। कोलकाता की टीम ने इसके कारणों की जांच भी की थी, हालांकि आज तक इसकी रिपोर्ट नहीं आ सकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।