CBSE Compartment Result: रिजल्ट से हैं नाखुश तो जरूर कराएं पुनर्मूल्यांकन, प्रति प्रश्न देने होंगे 100 रुपये
CBSE Compartment Result सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणाम घोषत कर दिए हैं। परिणाम घोषित करने के साथ बोर्ड ने रिजल्ट के सत्यापन मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है । यही नहीं बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और 12वीं के कंपार्टमेंट यानी पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
इसके साथ ही सीबीएसई ने परिणाम में मिले अंकों के सत्यापन, मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकापी प्राप्त करने और 10वीं एवं 12वीं के पूरक परिणाम के पुनर्मूल्यांकन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। सीबीएसई की ओर से निर्धारित शुल्क देकर छात्र अपना अंक सुधार पाएंगे।
उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी भी कर सकेंगे प्राप्त
उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकेंगे। सीबीएसई ने हाल ही में कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।दसवीं पूरक परीक्षा के अंकों का सत्यापन नौ और 10 अगस्त रात 11.59 बजे तक तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति विषय 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए 16 अगस्त रात 11.59 बजे तक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए प्रति उत्तरपुस्तिका 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न है शुल्क
प्रश्नों के पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क देकर 20 अगस्त रात 11.59 बजे तक तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।इसी तरह 12वीं की पूरक परीक्षा परिणाम के आधार पर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए प्रति उत्तरपुस्तिका 700 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।