Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Champai Soren: झारखंड के विद्यार्थियों को CM सोरेन देंगे बड़ा तोहफा, करेंगे इस योजना का शुभारंभ; होंगे ये फायदे

गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ 11 मार्च को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन टाना भगत स्टेडियम खेलगांव रांची में करेंगे। धनबाद से इस योजना के लिए 307 विद्यार्थियों का निबंध हो चुका है। इसमें निरसा विधानसभा क्षेत्र के 57 विद्यार्थी शामिल हैं। सभी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। निरसा से सबसे ज्यादा योजना के लिए एग्यारकुंड प्रखंड के 22 विद्यार्थियों का निबंधन हुआ है।

By Sanjaynirsa Kumar Singh Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 09 Mar 2024 11:00 PM (IST)
Hero Image
झारखंड के विद्यार्थियों को चंपई सोरेन देंगे बड़ा तोहफा, करेंगे इस योजना का शुभारंभ (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, निरसा। गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ 11 मार्च को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन टाना भगत स्टेडियम खेलगांव रांची में करेंगे। धनबाद से इस योजना के लिए 307 विद्यार्थियों का निबंध हो चुका है। इसमें निरसा विधानसभा क्षेत्र के 57 विद्यार्थी शामिल हैं।

सभी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। निरसा विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा इस योजना के लिए एग्यारकुंड प्रखंड के 22 विद्यार्थियों का निबंधन हुआ है।

साथ ही निरसा प्रखंड से 16, कलियासोल प्रखंड से 13 व चिरकुंडा नगर पंचायत से छह विद्यार्थियों का निबंधन हुआ है। सभी चयनित विद्यार्थियों को रांची ले जाने व ले आने की जिम्मेदारी नोडल पदाधिकारी को सौंपी गई है।

एग्यारकुंड प्रखंड से इन विद्यार्थियों का हुआ चयन

एग्यारकुंड प्रखंड से पंचमोहली निवासी सौरव पांडे, कुमारधुबी बाजार निवासी रूबी दास, शिवलीबाड़ी दक्षिण नियर दुर्गा मंदिर निवासी आदिवा परवीन, कुमारधुबी बाजार निवासी पम्मी कुमारी, शिवलीबाड़ी निवासी आयुष कुमार, बागानधौड़ा निवासी सुधांवेश भारद्वाज, शिवलीबाड़ी पूर्वी निवासी सौरव बरनवाल शामिल हैं।

इसके अलावा शिवलीबाड़ी मध्य निवासी मनीष कुमार, सौरभ झा, गौरव झा, शुभम झा, सुनंदा झा, मुगमा स्टेशन रोड निवासी नरेश मोदी, कालीपहाड़ी पूर्व निवासी साक्षी कुमारी, मैथन रांची कालोनी निवासी सुभोदीप सिन्हा, कालीपहाड़ी पूर्व निवासी सौरभ कुमार, एग्यारकुंड उत्तर निवासी रिंटू कुंभकार, रित्विक कुमार, नेहा नाग, गाड़ीखाना निवासी विक्रम कुमार सम्मलित हैं। 

वहीं, कुमारधुबी बाजार निवासी प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, चिरकुंडा निवासी श्रवण साव, चिरकुंडा गांजा गल्ली निवासी निखिल गुप्ता, चिरकुंडा निवासी अप्पू गोराई, अंबुज गोराई, सांपा गोराई एवं रोशन झा, निरसा प्रखंड से तालबेड़िया निवासी कलावती मरांडी, पांड्रा निवासी निकिता साव व राज मालाकार,चाकलता निवासी नितिन गोराई, बेलचढ़ी नूतनग्राम निवासी चायना कुमारी, गौतम गोप, शिल्पा मांझी एवं पायल कुमारी, बंगालपाड़ा निवासी अमन भगत, निरसा निवासी सुमित साव, निरसा अंसार मोहल्ला निवासी समसू निशा एवं मोहम्मद अनवर,भालखुरिया निवासी चिरंजीव भंडारी, भमाल निवासी निश्चय अग्रवाल एवं कानाटांड़ निवासी नितेश मुर्मू का चयन इस योजना के लिए हुआ है।

कलियासोल प्रखंड से इन स्टूडेंट्स का चयन

वहीं, कलियासोल प्रखंड से बेनागोड़िया निवासी उज्जवल महतो, डुमरिया निवासी राहुल साधु, खोखरा पहाड़ी निवासी लताशा टुडू, लखन गोराई, बरबाड़ी निवासी मोहन सोरेन, जामकुंदर निवासी रज्जी हुसैन एवं परशुराम चौधरी, सालुकचपड़ा निवासी मोमिता भंडारी, कौशिक भंडारी एवं सुजीत भंडारी, उरमा निवासी सौरभ मंडल, अनूप मंडल व पिंड्राहाट निवासी सौरभ दे का भी योजना के लिए चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें- 

JPSC Preliminary Exam 2024 की डेट जारी, जानें किस दिन से डाउनलोड होगा एडमिट कार्

झारखंड के बैंक कर्मियों को मिला होली 'गिफ्ट', बढ़ा 17 फीसदी वेतन; चुनाव से पहले मोदी सरकार ने चला बड़ा दांव

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर