Move to Jagran APP

BBMKU में छात्रों को एक और मौका! स्नातक में Admission के लिए फिर खोला गया पोर्टल, इस दिन तक करें अप्लाई

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद ने स्नातक में नामांकन के लिए एक बार फिर से छात्र-छात्रों को एक और मौका दे दिया है और यूनिवर्सिटी के चांसलर पोर्टल को खोल दिया है। अब 22 जून तक छात्र-छात्राओं को आवेदन करने का एक और मौका मिला है। इस बार स्नातक नियमित और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

By Balwant Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sat, 08 Jun 2024 07:22 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jun 2024 07:22 PM (IST)
स्नातक में Admission के लिए फिर खोला गया पोर्टल (File Photo)

जागरण संवाददाता, धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद ने स्नातक में नामांकन के लिए एक बार फिर से चांसलर पोर्टल खोल दिया है।

इस बार छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए आगामी 22 जून तक का मौका मिलेगा। इस बार स्नातक नियमित और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

इतने नामांकन के लिए मिले थे आवेदन

अब तक बीबीएमकेयू में नामांकन के लिए करीब 33 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि यहां कुल सीट 42 हजार के आसपास है। ऐसे में नौ हजार सीटें अब भी रिक्त पड़ी हुई थीं। इन्हीं सीटों के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

निर्धारित तिथि पर चांसलर पोर्टल बंद होने के बाद 24 जून से 12 जुलाई तक तीन चरणों में चयन सूची का प्रकाशन होगा और उसी आधार पर कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा। कॉलेज ने उन खाली सीटों की विषयवार सूची भी जारी की है जहां 20 से कम प्रतीक्षासूची है।

इन कॉलेजों के सभी विषयों में हैं रिक्तियां

बीबीएम कॉलेज बलियापुर, बीडीए कॉलेज पिछरी बोकारो, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद, बाघमारा कॉलेज बाघमारा, बाेकारो महिला कॉलेज बोकारो, बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री कॉलेज, जेएसएम कॉलेज फुसरो, केएसजीएम कॉलेज निरसा, माहिंदी बाउरी डिग्री कॉलेज चंदनकियारी, महुदा महाविद्यालय महुदा, एनपी संध्याकालीन स्नातक कॉलेज, आरवीएस कॉलेज चास, आरपीएस कॉलेज चंद्रपुरा, राजगंज डिग्री कॉलेज राजगंज, शम्सूलहक स्मारक संध्याकालीन डिग्री कॉलेज, शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, तेनुघाट कॉलेज तेनुघाट और विस्थापित कॉलेज बालीडीह बोकारो के उन सभी विषयों में सीटें खाली हैं जिनकी मान्यता इन कॉलेजों को मिली हुई है।

यह है तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम

प्रथम सूची का प्रकाशन - 24 जून

कागजातों की जांच - 25 जून से 02 जुलाई तक

फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 04 जुलाई

रिक्त सीटों की सूची - 03 जुलाई

द्वितीय चयन सूची का प्रकाशन - 04 जुलाई

कागजातों की जांच - 05 से 09 जुलाई तक

द्वितीय चयन सूची के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 11 जुलाई

रिक्त सीटों की सूची - 10 जुलाई

तृतीय चयन सूची का प्रकाशन - 12 जुलाई

कॉलेजों में जिन विषयों में सीटें अब भी खाली हैं, उनकी सूची

बीएसके कॉलेज मैथन - इतिहास छोड़ अन्य सभी विषय

बीएस सिटी कॉलेज बोकारो - इतिहास छोड़ अन्य सभी विषय व बायोटेक्नालोजी

चास कॉलेज चास - इतिहास छोड़ अन्य सभी विषय।

डिग्री कॉलेज गोमिया - इतिहास व जियोग्राफी छोड़ अन्य सभी विषय।

डिग्री कॉलेज झरिया - इतिहास, हिंदी व राजनीति विज्ञान छोड़ अन्य सभी विषय।

डिग्री कॉलेज टुंडी - सभी विषयों में होगा नामांकन।

केबी कॉलेज बेरमो - इतिहास छोड़ अन्य सभी विषय।

कतरास कॉलेज कतरास - इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान छोड़ अन्य सभी विषय।

पीके राय मेमोरियल कोलज धनबाद - इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, रसायन,गणित, भौतिकी व जूलाजी छोड़ अन्य सभी विषय।

आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर - इतिहास, हिंदी, जियोग्राफी व राजनीति विज्ञान छोड़ अन्य सभी विषय।

आरएसपी कॉलेज झरिया - इतिहास छोड़ अन्य सभी विषय।

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद - इतिहास, हिंदी व जूलाजी छोड़ अन्य सभी विषय।

सिंदरी कॉलेज सिंदरी - सभी विषयों में।

गुरूनानक कॉलेज धनबाद - इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान व बीसीए छोड़ अन्य सभी विषय।

एसएस कॉलेज चास - इतिहास व अंग्रेजी छोड़ अन्य सभी विषय।

ये भी पढ़ें-

Dhanbad Police के काम आए Rahul Gandhi! सड़क दुर्घटना रोकने के लिए इस मशहूर डायलॉग का लिया सहारा

Jharkhand News: झारखंड के सभी कॉलेजों में बंद होगी पीजी की पढ़ाई? सरकार को भेजा जाएगा शिक्षा विभाग का प्रस्ताव


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.