Move to Jagran APP

27 को दरभंगा और गोरखपुर के लिए चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन, नियमित ट्रेनों में कल से बढ़ेगी तत्काल की मारामारी

दिवाली बीतने के साथ ही अब बिहार और उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में भीड़ उमड़ने लगेगी। कोरोना काल की पाबंदियां हटने की वजह से दो वर्षाें बाद इस बार भीड़ का रिकाॅर्ड भी टूटेगा। छठ में गांव जाने जाने को लेकर नियमित ट्रेनें पहले ही फुल हो चुकी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar PandeyUpdated: Tue, 25 Oct 2022 03:36 PM (IST)
Hero Image
धनबाद के रास्ते हटिया से दरभंगा के लिए 27 अक्टूबर की रात स्पेशल ट्रेन खुलेगी।
जागरण संवाददाा, धनबाद: दिवाली बीतने के साथ ही अब बिहार और उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में भीड़ उमड़ने लगेगी। कोरोना काल की पाबंदियां हटने की वजह से दो वर्षाें बाद इस बार भीड़ का रिकाॅर्ड भी टूटेगा। छठ में गांव जाने जाने को लेकर नियमित ट्रेनें पहले ही फुल हो चुकी हैं। गंगा-दामोदर, मौर्य, वनांचल, जयनगर जैसी तमाम ट्रेनों में लंबी वेटिंगलिस्ट हैं। इन ट्रेनों में अब तत्काल कोटा ही एकलौता विकल्प है।

27 अक्टूबर से तत्काल कोटे की बुकिंग के लिए मारामारी बढ़ने वाली है, क्योंकि 28 से नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो रहा है। 27 अक्टूबर को ट्रेनों में यात्रियों भारी भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा हो गई है। शालीमार से गोरखपुर और बढ़नी तक महुदा और गोमो होकर स्पेशल ट्रेन चलेगी। बोकारो और धनबाद के रास्ते हटिया से दरभंगा के लिए 27 अक्टूबर की रात स्पेशल ट्रेन खुलेगी।

धनबाद, बोकारो, महुदा व गोमो होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

- 08626 हटिया-दरभंगा स्पेशल हटिया से रात 11:45 पर खुलेगी। देर रात 2:25 पर बोकारो, अलसुबह 4:30 पर धनबाद, 5.16 पर बराकर, 5:45 पर चित्तरंजन, 6:47 पर मधुपुर, 7:40 पर जसीडीह होकर झाझा, किउल, बरौनी और समस्तीपुर रूट से दोपहर 2:30 पर दरभंगा पहुंचेगी।

- 08625 दरभंगा -हटिया स्पेशल 28 अक्टूबर की शाम 4:30 पर दरभंगा से खुलेगी। रात 11:17 पर जसीडीह, 11:45 पर मधुपुर, 12:27 पर चित्तरंजन, 1:17 पर बराकर होकर देर रात 2:30 पर धनबाद आएगी। अलसुबह 4:45 पर बोकारो सुबह 7:55 पर रांची और 8:30 पर हटिया पहुंचेगी।

- 01187 शालीमार-बढ़नी स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर की शाम 7:55 पर शालीमार से खुलेगी। सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटा, पुरुलिया होकर देर रात 2:48 पर भोजूडीह, अलसुबह 3:23 पर महुदा और 4:20 पर गोमो पहुंचेगी। कोडरमा, गया, सासाराम, पीडीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, आनंद नगर व सिद्धार्थ नगर होकर रात 10:00 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।