Jharkhand News: इस मामले में CM हेमंत सोरेन ने लिया एक्शन, BJP सांसद समेत 11 के खिलाफ FIR दर्ज
बाघमारा के चिटाही रामराज मंदिर स्थित विवादित जमीन मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो समर्थकों द्वारा डोमन महतो के समर्थकों एवं महिलाओं से मारपीट करने को लेकर पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मामले में सांसद ढुलू महतो उनके समर्थक अजय गोराई समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज कर ली गई है।
जागरण संवाददाता, कतरास/बरोरा। बाघमारा के चिटाही रामराज मंदिर स्थित विवादित जमीन को लेकर धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो समर्थकों द्वारा डोमन महतो के समर्थकों एवं महिलाओं से मारपीट करने के मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है।
इधर मुख्यमंत्री के संज्ञान लेते ही पुलिस ने शुरू की कार्रवाई। बरोरा थाने में इस मामले को लेकर सांसद ढुलू महतो, उनके समर्थक अजय गोराई समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सांसद बनने के बाद ढुलू महतो के खिलाफ यह पहली प्राथमिकी है।
इधर इस मामले को लेकर ढुलू समर्थक महिला ने बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत 16 लोगों के खिलाफ बरोरा थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस अभी इस शिकायत की जांच कर रही है।
क्या है मामला?
विदित हो कि रामराज मंदिर के सामने की एक जमीन को लेकर वर्ष 2019 से मंदिर कमेटी तथा स्थानीय ग्रामीण डोमन महतो के बीच विवाद चल रहा है। इसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहते हैं।
मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गुरुवार को हुई मारपीट की घटना को लेकर डोमन महतो की पत्नी नीरा देवी ने बरोरा थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
इन पर दर्ज हुई एफआईआर
उनकी शिकायत पर सांसद ढुलू महतो, अजय गोराई, रामेश्वर साव, केदार यादव, आनंद शर्मा, बसंत राय उर्फ बूढ़ा राय, भोला राय, प्रेम महतो, नागेंद्र प्रजापति, डंपी मंडल, सुभाष सिंह के खिलाफ प्राथमिकी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट की इस घटना में ढुलू समर्थक कृष्णा रविदास को भी गंभीर चोटें आई है। उसका इलाज धनबाद में चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।