Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल इंडिया का ठेका श्रमिकों के लिए बड़ा फैसला, बच्चों को शिक्षा संस्थानों की फीस में मिलेगी छूट

    कोल इंडिया ने बीसीसीएल और ईसीएल के ठेका श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मंजूरी दी है। श्रमिकों का वेतन अब कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट के माध्यम से जमा होगा। उनके बच्चों को कंपनी के वित्त पोषित स्कूलों में रियायती ट्यूशन फीस का लाभ मिलेगा साथ ही आईटीआई और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को ट्यूशन फीस में 50 फीसदी तक की सहायता दी जाएगी।

    By Ashish Ambastha Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया ने अपनी सहायक कंपनियों, बीसीसीएल और ईसीएल में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मंजूरी दी है।

    बीसीसीएल में 4,600 और ईसीएल में 9,000 ठेका श्रमिक कार्यरत हैं। कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की हालिया बैठक में श्रमिकों के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।

    अब ठेका श्रमिकों का वेतन कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट के जरिए बैंकों में जमा होगा। कोल इंडिया ने बैंकों के साथ इसके लिए एमओयू भी साइन किया है। उनके बच्चों को कंपनी के वित्त पोषित स्कूलों में रियायती ट्यूशन फीस का लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआई, एनआईटी, सरकारी मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले बच्चों को ट्यूशन फीस में 50 फीसदी सहायता दी जाएगी।

    श्रमिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और भारतीय डाक दुर्घटना बीमा योजनाओं से जोड़ा जाएगा। साथ ही, ठेकेदारों के माध्यम से उन्हें आवास सुविधा भी मिलेगी।

    शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर

    ठेका श्रमिकों की पत्नियों के शैक्षिक स्तर को बेहतर करने के लिए विशेष प्रयास होंगे। तीन साल से अधिक समय से कार्यरत श्रमिकों को जमानत राशि जमा कर न्यूनतम किराए पर आवास दिया जाएगा।

    श्रमिकों की पत्नियों और 18 वर्ष तक के बच्चों को कंपनी अस्पतालों में ओपीडी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्रमिकों को जुआ, शराब और अंधाधुंध उधारी के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

    ठेका श्रमिकों की सुविधा समेत अन्य मामलों पर कोल इंडिया अध्ययन कर निर्णय ले रही है। आने वाले समय में इसका परिणाम दिखेगा। श्रमिकों का वेतन कारपोरेट अकाउंट के जरिए किया जा रहा है। कई तरह के लाभ उन्हें मिलेंगे। - पीएम प्रसाद, कोल इंडिया चेयरमैन।