Coal India: कोल इंडिया के एक लाख कर्मियों की लटक सकती है पदोन्नति, गोपनीय रिपोर्ट ने अटकाया रोड़ा
कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हो पाई है जिससे पदोन्नति में परेशानी हो सकती है। कोल इंडिया ने अक्टूबर के अंत तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि एक नवंबर को कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसी दिन कोयला कर्मचारियों के प्रमोशन की घोषणा होती है।
संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मियों की अब तक वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है। यदि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट तैयार नहीं हुई तो पदोन्नति में परेशानी हो सकती है।
शुक्रवार को कोल इंडिया की ओर से बीसीसीएल व अन्य कोयला कंपनियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि 2,17,766 कर्मियों में से मात्र 1,11,307 कर्मियों की रिपोर्ट मिली है। 1,06, 459 कर्मी अभी बचे हैं।
कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने कहा है कि नौ सितंबर को मिली रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। दिशा निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया।
दरअसल, कोल इंडिया का स्थापना दिवस एक नवंबर को मनाया जाता है। इसी दिन कोयला कर्मचारियों की पदोन्नति की घोषणा होती है।वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर ही इसे किया जाता है। कोल इंडिया ने अक्टूबर के अंत तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन अधिकारियों की जानकारी भी मांगी है, जिन पर रिपोर्ट बनवाने की जिम्मेदारी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन कंपनियों के इतने कर्मियों की रिपोर्ट बाकी
- बीसीसीएल में 15610 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- सीसीएल 31829 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- डब्ल्यूसीएल 29521 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- एमसीएल 19011 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- एनसीएल 10453 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।
- सीएमपीडीआइ 35 कर्मियों की रिपोर्ट बाकी है।