Move to Jagran APP

Coal India: तीसरी तीमाही में कोयला उत्पादन में 6.3 फीसद की वृद्धि, निगेटिव ग्रोथ वाली कंपनियों पर मंत्री ने बढ़ाया दबाव

कोल इंडिया में तीसरी तीमाही में कोयले के उत्पादन में 6.3 प्रतिशत और कोयले के प्रेषण में 9.2 प्रतिशत रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि पिछले साल के मुकाबले दर्ज की गई है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोल इंडिया के ग्रोथ पर जहां संतोष जताया है।

By MritunjayEdited By: Updated: Sat, 02 Jan 2021 03:50 PM (IST)
Hero Image
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित कोल इंडिया का मुख्यालय ( फाइल फोटो)
धनबाद [ आशीष अंबष्ठ ]। कोरोना वायरस को रोकने के लिए 25 मार्च, 2020 को जो लॉकडाउन किए गए थे उसका देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। कोयला उद्योग भी प्रभावित हुआ। लेकिन अब संतोष की बात यह है कि अच्छे संकेत मिलने लगे हैं। वित्तीय वर्ष 2020 की तीसरी तीमाही अक्टूब से दिसंबर, 2020 के बीच कोल इंडिया ने कोयले के उत्पादन और प्रेषण में पिछले साल के मुकाबले वृद्धि दर्ज की है। इससे कोयला मंत्री प्रलहाद जोशी गदगद हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा-नए साल में और अच्छी खबरें आएंगी। 

कोल इंडिया में तीसरी तीमाही में कोयले के उत्पादन में 6.3 प्रतिशत और कोयले के प्रेषण में 9.2 प्रतिशत रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि पिछले साल के मुकाबले दर्ज की गई है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोथी ने कोल इंडिया के ग्रोथ पर जहां संतोष जताया है, वहीं निगेटिव ग्रोथ करने वाली कंपनियों को उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें।  कोयला आयात को  कम करने के लिए कोयला उत्पादन और डिस्पैच में ध्यान देना है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण कोयला डिस्पैच करने पर जोर देने की बात कही है। 

कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई ईसीएल में निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है। इसे गंभीरता से लिया गया है। कोयला मंत्री ने लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।