Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गोमो स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आते ही रेलकर्मियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

गोमो बाजार 39 दिनों के बाद पहली बार गोमो रेलवे स्टेशन से होकर 24 कोच वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। यह ट्रेन 11 बजकर 20 मिनट पर गोमो पहुंची जहां इंजन बदलने के बाद 11 बजकर 35 मिनट पर धनबाद के लिए रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 May 2020 06:22 AM (IST)
Hero Image
गोमो स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आते ही रेलकर्मियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

गोमो बाजार : 39 दिनों के बाद पहली बार गोमो रेलवे स्टेशन से होकर 24 कोच वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। यह ट्रेन 11 बजकर 20 मिनट पर गोमो पहुंची, जहां इंजन बदलने के बाद 11 बजकर 35 मिनट पर धनबाद के लिए रवाना किया गया। ट्रेन को चालक केके सिंह व गार्ड एके सिंह लेकर रवाना हुए। इस दौरान ट्रेन में लोग पीने के पानी के लिए परेशान दिखे। श्रमिकों ने बताया कि सुबह पांच बजे रायगढ़ स्टेशन में पूड़ी-सब्जी व एक बोतल पानी मिला था। स्टेशन पर उतरने-चढ़ने पर पूरी तरह रोक थी। इसलिए न तो कोई ट्रेन से उतर पाया और न ही कोई चढ़ सका। सीवाइएम बीसी मंडल, रेल थानेदार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पालिक मिज, बापी सेन, रविकांत कुमार सहित अन्य कर्मी तत्पर दिखे। ट्रेन से किसी यात्री का मास्क : प्लेटफॉर्म संख्या दो स्थित रेल थाना के पास गिरा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। काफी सावधानी बरतते हुए रेल पुलिस ने सफाईकर्मियों के सहयोग से उक्त मास्क को डंडा के सहारे हटावाकर जला दिया।