कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी 4 दिन तक घर में रहा भूली का युवक, स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप Dhanbad News
Dhanbad Corona News भूली के रहने वाले एक युवक की लापरवाही की वजह से संक्रमण का आशंका बढ़ गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी युवक भूली स्थित अपने क्वार्टर में रह रहा था।
By Sagar SinghEdited By: Updated: Fri, 24 Jul 2020 07:10 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Corona News Update भूली के रहने वाले एक युवक की लापरवाही की वजह से संक्रमण का आशंका बढ़ गया है। दरअसल 18 जुलाई को युवक ने कोरोना वायरस की जांच सदर अस्पताल में कराई थी। ट्रू नेट मशीन से जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लेकिन क्वारंटाइन होने की जगह युवक अपने घर चला गया। चार दिनों तक युवक की तबीयत काफी खराब रही। हालत खराब होने के बाद युवक ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी।
अधिकारियों के कान हुए खड़े, कराया भर्ती : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जब पता चला तो युवक को पीएमसीएच स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं, युवक ने स्वास्थ्य विभाग पर ही कई गंभीर आरोप लगाए है। उसका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे थे। इस वजह से वह अपने घर चला गया था।संक्रमण की आशंका : कोरोना पॉजिटिव युवक भूली स्थित अपने क्वार्टर में रह रहा था। उसके घर में कई और भी परिजन है। ऐसे में घरवाले से आस-पास के लोगों में संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। हालांकि, उनका कहना है कि वह अकेले एक कमरे में रह रहा था। किसी से मिलता नहीं रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।