Move to Jagran APP

Covid-19 Hospital Dhanbad: कोविड अस्पताल का सूरत-ए-हाल, 8 बजे का नाश्ता 11 बजे, खराब खाना को लेकर हंगामा

Covid-19 Hospital Dhanbadमरीजों का कहना है कि खाना की क्वालिटी भी काफी खराब है। सब्जी और दाल में कोई टेस्ट नहीं रहता। यही वजह है कि अस्पताल में लोग खाना छोड़ रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Updated: Tue, 28 Jul 2020 03:37 PM (IST)
Hero Image
Covid-19 Hospital Dhanbad: कोविड अस्पताल का सूरत-ए-हाल, 8 बजे का नाश्ता 11 बजे, खराब खाना को लेकर हंगामा
धनबाद, जेएनएन। Covid-19 Hospital Dhanbad बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल कोविड-19 जैसा पीएमसीएच के कोविड केयर सेंटर का भी हाल होते जा रहा है। मंगलवार को सेंटर के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों ने समय पर खाना नहीं मिलने, खाना की गुणवत्ता और शौचालय में पानी नहीं होने को लेकर हंगामा किया। मरीजों ने बताया कि सुबह 8 का नाश्ता 11 बजे मिल रहा है। दोपहर का भोजन 1 बजे की जगह 2:30 बजे मिल रहा है। रात का खाना 8 बजे की जगह  10 बजे मिल रहा है। ऐसे में मरीज भूख से तड़पते रहते हैं। हंगामे की सूचना के बाद पीएमसीएच के पदाधिकारी को सेंटर पहुंचे और समझा-बुझाकर मरीजों को शांत कराया। इधर, प्रयोग में लाए गए पीपीइ किट सहित अन्य सामान जहां-तहां बिखरे पड़े हैं। समय पर इसका डिस्पोजल नहीं हो रहा है। इससे संक्रमण की भी आशंका है।

नहीं खा रहे मरीज, बर्बाद हो रहा खाना

मरीजों का कहना है कि खाना की क्वालिटी भी काफी खराब है। सब्जी और दाल में कोई टेस्ट नहीं रहता। यही वजह है कि अस्पताल में लोग खाना छोड़ रहे हैं। बरामदे में खाने का ढेर लग गया है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से दुर्गंध भी फैल रही है।

रात भर नहीं था शौचालय में पानी, मरीज बाहर जाने को कहते रहे

सेंटर के शौचालय में रात भर पानी नहीं रहा। सुबह में जब लोग शौचालय जाने लगे तो पता चला पानी नहीं है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में मरीजों ने पीएमसीएच प्रबंधन से अनुमति मांगी कि उसे बाहर के शौचालय में जाने दिया जाए। प्रबंधन का कहना था कि बिजली नहीं रहने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई। फिलहाल पानी की आपूर्ति करा दी गई है। इसके बाद लोग शांत हुए।

जो कष्ट कोविड-19 में, वह यहां भी बरकरार

कुछ मरीजों का कहना है कि उसे सेंट्रल अस्पताल कोविड-19 से यहां पर लाया गया है। कोविड 19 में काफी समस्याएं थी लेकिन यहां सेंटर में भी स्थिति वैसे ही है। यहां भी शौचालय खाना आदि को लेकर मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।

कुछ समस्याएं हैं, उसे दूर कर ली जाएगी, खाना उपलब्ध कराने वाले एजेंसी को भी कहा गया है। पानी की आपूर्ति हो गई है। पीएमसीएच प्रबंधन से भी जानकारी ली गई है।

-डॉ गोपाल दास, सिविल सर्जन, धनबाद।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।