Move to Jagran APP

Basant Panchami 2020: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़, पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने की पूजा

बंसत पंचमी पर आम के साथ खास लोग भी देवघर पहुंच रहे हैं। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने भी बसंत पंचमी पर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की।

By MritunjayEdited By: Updated: Thu, 30 Jan 2020 01:23 PM (IST)
Hero Image
Basant Panchami 2020: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़, पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने की पूजा
देवघर, जेएनएन। बसंत पंचमी पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। गुरूवार को मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलार्पण के लिए उमड़ पड़ी। बसंत पंचमी पर हर साल की तरह यहां इस वर्ष भी मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। मिथिलांचल से श्रद्धालु यहां विधि-विधान से शिव का तिलकोत्सव कर रहे हैं। इस अवसर पर इनके बीच जमकर गुलाल खेलने की भी परंपरा है जिसका निर्वहन ये लोग बखूबी कर रहे हैं।

बंसत पंचमी पर आम के साथ खास लोग भी देवघर पहुंच रहे हैं। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने भी बसंत पंचमी पर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की। वे  सपरिवार पूजा करने देवघर आएं हैं। पूजा के दौरान सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था की गई थी। देवघर की डीसी नैंसी सहाय, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह एसडीओ विशाल सागर मौके पर मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।