Move to Jagran APP

महंगा पड़ा ओएलएक्‍स पर मोबाइल का सौदा करना; डील हुई, फिर...

अगर आप भी ओएलएक्स जैसे ऑनलाइन साइट के जरिए अपना मोबाइल बेचना चाह रहे हैं तो सावधान हो जाएं। अगर सचेत नहीं रहे तो कोई व्यक्ति खरीदने का झांसा देकर मोबाइल लेकर भाग भी सकता है।

By Deepak PandeyEdited By: Updated: Fri, 22 Feb 2019 11:18 AM (IST)
Hero Image
महंगा पड़ा ओएलएक्‍स पर मोबाइल का सौदा करना; डील हुई, फिर...
जागरण संवाददाता, धनसार: अगर आप भी ओएलएक्स जैसे ऑनलाइन साइट के जरिए अपना मोबाइल बेचना चाह रहे हैं तो सावधान हो जाएं। अगर सचेत नहीं रहे तो कोई व्यक्ति खरीदने का झांसा देकर मोबाइल लेकर भाग भी सकता है।

ऐसा ही एक मामला धनसार थाना क्षेत्र में सामने आया है। दुर्गापुर के बप्पी रूईदास ने अपना कीमती मोबाइल बेचने के लिए दो माह पूर्व ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। एक युवक ने उसे खरीदने की बात कहते हुए उसे मोबाइल लेकर धनसार चौक बुला झांसा देते हुए उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया।

भुक्तभोगी बप्पी ने बताया कि पांच दिन पूर्व संटू नामक एक युवक ने स्वयं को झरिया निवासी बताते हुए मोबाइल खरीदने के लिए फोन किया। उसे धनबाद स्टेशन आने को कहा। बप्पी बुधवार को अपना मोबाइल लेकर धनबाद स्टेशन पहुंचा। धनबाद स्टेशन पर बप्पी का इंतजार संटू कर रहा था। उसने बप्पी को कहा कि इस मोबाइल को मेरे पापा भी देखना चाहते हैं। यह कहकर वह बप्पी को बिना नंबर की अपनी स्कूटी पर बैठाकर धनसार चौक ले आया। संटू ने बप्पी से मोबाइल मांगते हुए कहा कि अभी तुरंत अपने पापा को दिखाकर आता हूं। यह कहकर वह मोबाइल लेकर फरार हो गया। बप्पी ने धनसार थाना और साइबर क्राइम ब्रांच धनबाद में भी शिकायत की है। ठगे गए युवक बप्पी ने दूसरे मोबाइल से संटू की वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया है। संटू की तस्वीर भी धनसार पुलिस को सौंपी है। पुलिस छानबीन कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।