Move to Jagran APP

Cyber Crime: धनबाद पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, शहर में दर्जनों लोगों से ठगे थे लाखों रुपये

Dhanbad Police धनबाद पुलिस ने गोविंदपुर खरिकाबाद से 9 साइबर अपराधि‍यों को गिरफ्तार किया है। दरअसल इन अप‍राधियों ने पिछले कई दिनों में एटीएम बंद होने के नाम पर आम लोगों को गुमराह कर उनसे लाखों रुपये की ठगी की थी लेकिन पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 10 Feb 2023 05:04 PM (IST)
Hero Image
धनबाद पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, शहर में दर्जनों लोगों से ठगे थे लाखों रुपये।
जागरण संवाददाता, धनबाद: "हेलो सर, मैं मुख्यालय ब्रांच से बोल रहा हूं, आपके एटीएम कल से ब्लॉक कर दिए जाएंगे। सेवा बहाल रखने के लिए बैंकों को कुछ बिंदुओं पर सत्यापन करना है, अगर चाहते हैं तो आपका एटीएम चालू रह सकता है। इसके लिए एक लिंक भेज रहा हूं। उसे खोलने पर एक फार्म भरना होगा। इसके बाद एटीएम के सीरियल नंबर तथा एक्सपायरी नंबर भी उसमें अंकित करने होंगे तभी एटीम चालू रहेगा।" कुछ इसी तरह का झांसा पिछले दिनों गोविंदपुर खरिकाबाद से गिरफ्तार साइबर अपराधी आम लोगों को देते थे।

जो भी व्यक्ति झांसे में आकर लिंक खोलकर फार्म भरते थे, उनके एटीएम की सारी जानकारी अपराधियों को

मिल जाती थी। फिर उसी के सहारे अपराधी खाते से रकम ट्रांसफर कर लेते थे। पूछताछ के दौरान जब पुलिस को उपरोक्त बातों की जानकारी हुई तो अपराधियों के पास से बरामद एटीएम के खाते को ब्लॉक कर दिया गया है।  गैंग के कुछ अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस उन सभी की तलाश में जुटी है।

ये अपराधी हुए गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे। इसके बाद धोखे से एटीएम का नंबर या एक्सपायरी डेट हासिल कर विभिन्न तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों के खाते से रकम उड़ाते थे। आशंका है कि अपराधियों ने लोगों के खाते से लाखों रुपये उड़ाए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में हीरालाल रविदास, भोला रविदास, टिंकू रविदास, मोहन रविदास, मोतीलाल रविदास, प्राण रविदास, अजय रविदास, तुलसी रविदास शामिल है।

इन अपराधियों के पास से 23 मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनी के 66 सिमकार्ड, विभिन्न बैंक के एटीएम, 04 नोट बुक, 01 सीएससी कार्ड बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने झारखंड से बाहर यूपी-बिहार में कई लोगों को फोन कर फर्जी तरीके से एटीएम नंबर हासिल कर ठगी की बात स्वीकार की है। गिरोह के सदस्य धनबाद में कितने लोगों से ठगी की है, इसका पता लगाने के लिए अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाली गई है। कॉल डिटेल्स में दर्जनों नंबर हैं, जिनमें धनबाद में भी फोन किए गए हैं। धनबाद थाने की पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर रही है।

य‍ह भी पढ़ें- Dhanbad: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नमकीन कंपनी के मालिक से मांगे 80 हजार रुपये घूस, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।