गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, इतने मिलियन फॉलोअर्स से सजा था अकाउंट
बालीवुड के प्रसिद्ध पटकथा लेखक अभिनेता निर्माता और निर्देशक वासेपुर के जीशान कादरी का सोशल अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ हैक हो गया है। जीशान के इंस्टा अकाउंट पर इस समय 80 लाख फालोअर्स हैं। जीशान ने सहायता के लिए मुंबई पुलिस के साथ ही साइबर सेल के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
By Atul SinghEdited By: Updated: Mon, 27 Dec 2021 07:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद : बालीवुड के प्रसिद्ध पटकथा लेखक, अभिनेता, निर्माता और निर्देशक वासेपुर के जीशान कादरी का सोशल अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ हैक हो गया है। जीशान के इंस्टा अकाउंट पर इस समय 80 लाख फालोअर्स हैं। जीशान ने सहायता के लिए मुंबई पुलिस के साथ ही साइबर सेल के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। जीशान के अनुसार 28 नवंबर को ही इनका अकाउंट हैक कर लिया गया था, हालांकि अभी तक रिकवर नहीं हो सका है। इसीलिए जीशान ने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट दीपक कुमार गुप्ता से मदद मांगी है। दीपक धनबाद समेत झारखंड-बिहार के कई जिलों की पुलिस को साइबर सिक्योरिटी को लेकर प्रशिक्षण दे चुके हैं।
साइबर एक्सपर्ट दीपक ने बताया कि जीशान कादरी से सभी सूचनाएं लेकर इंस्टाग्राम को रिपोर्ट की गई है। पांच से सात दिन में उनकी आइडी रिकवर हो जाएगी। इंस्टाग्राम के अधिकारियों ने जो भी कागजात मांगे, उन्हें उपलब्ध करा दिए गए हैं। जीशान कादरी ने बालीवुड की अपराध-शैली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी लिखी है। यह फिल्म अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में डेफिनिट का किरदार निभाकर जीशान ने अलग छाप छोड़ी थी। गैंग्स आफ वासेपुर फिल्म के लिए जीशान संयुक्त रूप से वर्ष 2013 के फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ संवाद अवार्ड से पुरस्कृत किए जा चुके हैं। कई फिल्मों और वेब सीरीज मेरठिया गैंगस्टर, रिवाल्वर रानी, गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम कर चुके हैं। जीशान मूलरूप से धनबाद के वासेपुर इलाके के रहने वाले हैं और इस समय मायानगरी में सक्रिय हैं।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट दीपक मूल रूप से बिहार के अरवल जिले के इमामगंज के पास कोचहसा गांव के निवासी हैं। साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। देश के कई राज्यों की पुलिस व जज के साथ ही आइआइटी, आइआइएम जैसी संस्थाओं में साइबर क्राइम अनुसंधान की ट्रेंनिंग देते हैं। करीब 670 फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करा चुके हैं। इनमें 385 अकाउंट महिलाओं के शामिल हैं। दो बार धनबाद पुलिस को भी ट्रैंनिंग दे चुके हैं।
इंस्टाग्राम या फेसबुक हैक होने पर ये करेंइंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट हैक होने पर यदि कोई पीड़ित प्राथमिकी दर्ज कराता है तभी उसके आधार पर इंस्टाग्राम और फेसबुक सीआरपीसी 91 का अनुपालन करते हुए अपराधियों के संबंध में रिपोर्ट देती है। रिपोर्ट के आधार पर इंस्टा-फेसबुक अपराधियों द्वारा प्रयोग किए गए विभिन्न इंटरनेट आइपी एड्रेस, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराती है। अधिकतर पुलिस अधिकारी शिकायत दर्ज कराने के बाद भी साइबर सेल का मामला बताकर केस को लटका देते हैं, जबकि देश के सभी थानों के ईमेल से रिपोर्ट एट द रेट एफबी डाट काम पर जाकर पुलिस अधिकारी मेल करते हैं तो एक आटोमेटिक मेल आता है। उसके इंस्ट्रक्शन का पालन करते हुए रिपोर्ट दी जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।