'पापा गंदे हैं; वो दीदी के साथ गंदी हरकत करते हैं...', 13 साल की छात्रा के चौंकाने वाले खुलासे से हड़कंप
Jharkhand Crime झारखंड के धनबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स पर उसकी ही बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मासूम ने अपने स्कूल में सहेलियों और टीचर को जब ये बातें बताईं तो हड़कंप मच गया। इसके बाद तो मामला पुलिस चाइल्ड लाइन और यहां तक कि महिला आयोग तक पहुंच गया है।
जाटी, धनबाद/लोदना। Jharkhand News: मेरे पापा गंदे हैं.. वो दीदी के साथ गंदी हरकत करते हैं...। झरिया के एक स्कूल में बुधवार को 13 साल की एक छात्रा ने बिलखकर अपनी सहेलियों व स्कूल प्रबंधन को ये बात बताई। फिर क्या था, सनसनीखेज खुलासे से हड़कंप मच गया।
जो सुनता, उसके पिता को कोसता। स्कूल में आसपास के लोग पहुंच गए। किसी ने चाइल्ड लाइन व सीडब्ल्यूसी को सूचना दी। तुरंत सीडब्ल्यूसी चेयरमैन ने चाइल्ड लाइन टीम व पारा लीगल वायलेंटियर को वहां भेजा। झरिया थाने से पुलिस टीम भी आ गई।
पिता के खिलाफ शिकायत की थी, इससे छात्रा इतनी सहम गई कि घर जाने से इनकार कर दिया। सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर बालिका गृह भेजा गया। हालांकि, जिसके साथ गलत करने का पिता पर आरोप लगा है, वह लड़की मां के साथ घर चली गई।
13 साल की जिस बच्ची ने पिता पर दीदी के साथ गलत करने का आरोप लगाया है, उसकी मां का देहांत हो चुका है। पिता ने अब तीसरी शादी कर ली है। उसकी बेटी के साथ गलत करने का आरोप लगाया है।
आरोपी की सगी बेटी ने लगाया आरोप
आरोप लगाने वाली आरोपित की सगी बेटी है। दरअसल, आरोपित ने तीन शादियां की हैं। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, उससे सात बच्चे हैं। दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई। तब तीसरी शादी कर ली।आरोपी की तीसरी पत्नी छह बच्चों की मां है। छात्रा की शिकायत पर आरोपित पिता को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पहुंची, पर वह नहीं मिला। सीडब्ल्यूसी ने विस्तृत जांच कर झरिया थाने की पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ेंJamtara News: मंदिर के पास मैदान में बैठे थे 5 लड़के, पुलिस खींचकर लाई थाने; फिर कांड का जब हुआ खुलासा... झारखंड के होटल में चल रहा था देह व्यापार, देर रात अचानक पहुंच गई पुलिस; रंगे हाथ बिहार के दरोगा समेत 11 को पकड़ासूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन और पारा लीगल वोलेंटियर को भेजा गया। पुलिस को पूरे मामले की विस्तृत जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। पिता पर आरोप लगाने वाली बच्ची काफी डरी-सहमी है। उसे बालिका गृह भेजा गया है। - उत्तम मुखर्जी, चेयरमैन, सीडब्ल्यूसी