Move to Jagran APP

Train News: झारखंड के इस शहर के लिए ट्रेन की मांग तेज, रेल मंत्रालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी

28 किमी की दूरी करने वाली धनबाद-सिंदरी पैसेंजर का न्यूनतम किराया 10 रुपये किए जाने से आम यात्रियों के साथ छात्रों को भी राहत मिल गई है। हर दिन यात्रा करने वाले सिंदरी के युवाओं ने जहां किराए में राहत पर हर्ष जताया है। वहींं अब गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के विस्तार को लेकर वे रेल मंत्रालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं।

By Tapas Banerjee Edited By: Shashank Shekhar Published: Tue, 12 Mar 2024 03:41 PM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2024 03:41 PM (IST)
Train News: झारखंड के इस शहर के लिए ट्रेन की मांग तेज, रेल मंत्रालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, धनबाद। 28 किमी की दूरी करने वाली धनबाद-सिंदरी पैसेंजर का न्यूनतम किराया 10 रुपये किए जाने से आम यात्रियों के साथ छात्रों को भी राहत मिल गई है। हर दिन यात्रा करने वाले सिंदरी के युवाओं ने जहां किराए में राहत पर हर्ष जताया है।

वहींं, अब गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के विस्तार को लेकर वे रेल मंत्रालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। सिंदरी के युवा पटना से दुमका के लिए दूसरी रैक के साथ ही गंगा-दामोदर एक्सप्रेस का आरा या बक्सर तक विस्तार चाहते हैं।

सिंदरी पैसेंजर के लिए लगातार प्रयास किया और प्रयास रंग लाया। अब गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के आरा या बक्सर तक विस्तार के लिए प्रयास होगा। रेलमंत्री से मिलकर पटना-दुमका के लिए अलग रैक और गंगा-दामोदर के विस्तार का आग्रह करेंगे। आशीष सिंह सूर्यवंशी, युवा सदन, इंटरनेट मीडिया प्रमुख, सिंदरी

पैसेंजर ट्रेनों का किराया पहले की तर्ज पर लागू होने से छात्रों को बड़ी राहत मिली है। सिंदरी से धनबाद के लिए प्रतिदिन 60 रुपये चुकाना पड़ता था। अब रेलवे गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को आरा या बक्सर तक विस्तार कर दे तो यात्रियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। रूपा सिंह, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, सिंदरी

सिर्फ 28 किमी के लिए धनबाद से सिंदरी आने जाने का किराया हर दिन 60 रुपये चुकाना पड़ रहा था। न्यूनतम 10 रुपये किराया हर वर्ग के लिए उचित है। अब बस गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को आरा या बक्सर तक विस्तार मिलना चाहिए। मोनाली कुमारी, महिला खिलाड़ी, सिंदरी

रेलवे ने किराया कम कर के आमजनों को राहत दी है। अब रेलवे बोर्ड को गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के विस्तार को लेकर भी ठोस पहल करनी चाहिए। पटना से दुमका तक विस्तार से इस ट्रेन के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। आयुष सिंह, शिक्षक, सिंदरी

ये भी पढे़ं- 

Lok Sabha Elections: JMM का यह नेता खराब न कर दे खेल! इस सीट पर BJP-कांग्रेस के बीच मुकाबले की रही है परंपरा

PM Awas Yojana में बड़ा गड़बड़झाला! 1 करोड़ की राशि खर्च... पर नहीं मिली अब तक ये सुविधाएं


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.