गर्मी की तपिश में डाम का बाजार हुआ गर्म, खूब हो रही बिक्री Dhanbad News
शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के बीच बंगाल केरल सहित अन्य दूसरे राज्यों से डाभ (नारियल पानी) शहर के आम लोगों को राहत दे रही है। शरीर के तापमान को स्थिर बनाए रखने में डाभ की मांग तेजी से बढ़ी है।
By Atul SinghEdited By: Updated: Fri, 12 Mar 2021 04:30 PM (IST)
जेएनएन, धनबाद: शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के बीच बंगाल, केरल सहित अन्य दूसरे राज्यों से डाभ (नारियल पानी) शहर के आम लोगों को राहत दे रही है। शरीर के तापमान को स्थिर बनाए रखने में डाभ की मांग तेजी से बढ़ी है। शहर में कई स्थानों पर डाभ की बिक्री खूब हो रही है। पुराना बाजार पानी टंकी के समीप, पुलिस लाईन रोड समेत कई स्थानों पर दुकानें खुली गई है।
पुलिस लाईन रोड सड़क किनारे यहां सुबह से शाम तक लोग डाभ पीते दिखते हैं।डाभ विक्रेता सोनू कुमार जो बिहार, नवादा का रहने वाला है। बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए नारियल पानी की दुकान और बड़ा किया गया है, ज्यादा डाभ मंगाए गए हैं। बंगाल के कृष्ण नगर से डाभ लाकर यहां बेचे जा रहे हैं। प्रत्येक दिन इस वक्त 80-110 तक डाभ का बिक्री हो रही है। प्रत्येक पीस के हिसाब से बेचा जा रहा है। इस वक्त 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक के डाभ उपलब्ध है।
कोरोन के बाद बढ़ी मांगःबताया गया कि कोरोना से पहले काफी कम संख्या में बिक्री होती थी। लेकिन कोरोना के बाद शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए तथा बीमारियों से दूर रहने के लिए डाभ पानी बेहद मुफीद है। इस कारण शहर में काफी संख्या में लोग डाभ पी रहे हैं।चिकित्सकों का कहना है कि डाभ (नारियल पानी) पीने से लोग रोग मुक्त होते हैं। इस कारण डाभ की बिक्री दोगुनी हो गई है। विक्रेता मालामाल हो गया है।
सैर सपाटा के बाद डाभ उपयोगीःशहर में अधिक लोग सुबह में सैर सपाटे के बाद स्वस्थ रहने के लिए डाभ पीते हैं। जिस कारण दुकान सुबह में खोलनी पड़ती हैं। यहां तक कि कुछ लोग अगले दिन के लिए रात में ही डाभ खरीद कर ले जाते हैं।मांग बढ़ने के कारण दुकानें बढ़ीः गर्मी के दिनों में डाभ की मांग बढ़ने व अच्छी खरीदारी होने के कारण शहर में डाभ की दुकानें बढ़ गई है। कई लोग अपने पहले के धंधे को छोड़कर डाभ की दुकान लगा रहे हैं। और अच्छी खासी आमदनी भी कमा रहे हैं।
डाभ आने से कोल्ड ड्रिंक की मांग धटीःगर्मी में शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए। डाभ पहली पसंद है। लोगों में रासायनिक व मिलावटी शीतल पेय के प्रति रुचि घटी है। ज्यादातर लोग अब प्राकृतिक रूप से शीतलता देने वाले पेय पदार्थों की मांग कर रहे हैं। लिहाज नारियल पानी की मांग बढ़ गई है। लोग नारियल पानी के प्रति अधिक आकर्षित हो रहे हैं। स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायकः
डाभ का सेवन करने से शरीर में सोडियम, पोटेशियम की मात्रा को बनाए रखती है। वहीं भीषण गर्मी में भी डाभ पीने से डिहाईड्रेशन की समस्या भी नहीं होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।