डुमरकुंडा में युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने चार नंबर बालू बंकर में जमकर उत्पात मचाया। गुस्साए लोगों ने बालू बंकर के दस घरों में आगजनी करने के साथ लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की। लोगों पर काबू पाने के लिये कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 31 Jan 2023 04:18 PM (IST)
धनबाद, संवाद सूत्र: चिरकुंडा के डुमरकुंडा में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने चार नंबर बालू बंकर में जमकर उत्पात मचाया और करीब दस घरों को आग के हवाले कर दिया। डुमरकुंडा के 18 वर्षीय दीपक बाउरी की मंगलवार मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने घरों में तोड़फोड़ कर घर को आग के हवाले करने कर दिया और साथ ही लूटपाट और लोगों से मारपीट भी की।
घर छोड़कर भागे बालू बंकर के लोग
ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए बालू बंकर में रहने वाले लोग घर छोड़ कर भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। मौके की नजाकत को भांपते हुए चिरकुंडा पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को भी बुला लिया।
इलाके में तनाव की देखते हुए धनबाद मुख्यालय और निरसा एसडीपीओ कार्यालय से भी भारी संख्या में रिजर्व पुलिस को बुलाया गया। घटना के बाद से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
बालू बंकर में युवक की हो गई थी हत्या
बता दें कि दीपक बाउरी रविवार से ही घर से लापता था। वह अपने दोस्त सूरज बाउरी के साथ बालू बंकर घुमने गया था। वहां किसी बात को लेकर एक दुकान में उसकी मारपीट हो गई थी। मृतक की मां चिंता देवी ने चिरकुंडा थाने में केदारनाथ मल्लाह, सदेश्वर मल्लाह और उमा शंकर मल्लाह समेत कई लोगों के खिलाफ बेटे दीपक के साथ मारपीट कर हत्या करने और उसके शव को बराकर नदी में फेंक देने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से गुस्से में थे ग्रामीण
दीपक का शव सोमवार शाम करीब पांच बजे पश्चिम बंगाल की नितुरिया थाने की पुलिस ने नितुरिया से बरामद किया था। इसके बाद से ही मृतक दीपक का परिवार और ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
जमकर की आगजनी, मारपीट और लूटपाट
कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर मंगलवार सुबह अचानक लाठी-डंडे के साथ चार नंबर बालू बंकर में धावा बोल दिया। वहां के कई घरों में जमकर तोड़फोड की और आग लगा दी। ग्रामीणों द्वारा की गई गई मारपीट में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक, रामजनम मल्लाह के घर से सात लाख 30 हजार रुपये और जेवरात और दशरथ मल्लाह के घर से 20 हजार रुपये भी लूट लिये गये। उपद्रवियों ने बालू बंकर के घरों से गहने, बर्तन, भेड़ और बकरी भी लूटकर ले गए।
पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा
इसके अलावा घर में रखे फ्रिज, टीवी, बर्तन, पलंग, गैस चूल्हा आदि को उपद्रवियों ने पूरी तरह से तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंची चिरकुंडा पुलिस ने उपद्रव मचा रही भीड़ को खदेड़ा।पुलिस की इस कार्रवाई में भाग रहे दिलीप बाउरी का पैर टूट गया और एक महिला गीता देवी घायल हो गई। इधर पुलिस ने झामुमो नेता रंजीत बाउरी, केदार मल्लाह व उसके पुत्र सिद्धेश्वर मल्लाह को हिरासत में ले लिया। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।