Move to Jagran APP

Dhanbad: 17 करोड़ में होगा इन तीन तालाबों का सौंदर्यीकरण, राजेंद्र सरोवर से भी खूबसूरत नजर आएंगे ये तालाब

राजेंद्र सरोवर बांध की तर्ज पर शहर के तीन प्रमुख तालाबों डीएस कालोनी लोको टैंक राजा तालाब हीरक रोड और बरमसिया तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। अमृत-2.0 के अंतर्गत इन तालाबों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण होगा। नगर निगम ने तीनों तालाबों का टेंडर निकाल दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 14 Jan 2023 03:56 PM (IST)
Hero Image
17 करोड़ में तीन तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण।
धनबाद, जागरण संवाददाता: राजेंद्र सरोवर बांध की तर्ज पर शहर के तीन प्रमुख तालाबों डीएस कालोनी लोको टैंक, राजा तालाब हीरक रोड और बरमसिया तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 यानी अमृत-2.0 के अंतर्गत इन तालाबों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण होगा। नगर निगम ने तीनों तालाबों का टेंडर निकाल दिया है।

तीन तालाबों पर खर्च होगें 17 करोड़

शहर के तीनों तालाबों पर 17 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सबसे अधिक 11 करोड़ 58 लाख रुपये लोको तालाब पर खर्च होंगे। यह तालाब लगभग 18 एकड़ में फैला हुआ है। इसका बेहतर तरीके से कायाकल्प किया जाएगा। इसी तरह राजा तालाब पर दो करोड़ 61 लाख 24 लाख 516 और बरमसिया तालाब पर दो करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपये खर्च होंगे।

पर्यटन स्थल की तर्ज पर किया जाएगा विकसित

इन तालाबों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। यहां लोग घूमने फिरने आ सकेंगे। मार्निंग वाकर्स के लिए अलग से वाकिंग ट्रैक की सुविधा दी जाएगी। तालाब के अंदर फाउंटेन लगाए जाएंगे। तरफ तरफ की खाली जमीन पार्क के तौर विकसित होगी। छोटे-छोटे बच्चों के लिए झूला भी लगाया जाएगा।

27 जनवरी से ऑनलाइन टेंडर के आवेदन शुरू

नगर विकास विभाग ने अमृत योजना के तहत इन तालाबों की मंजूरी दी है। इन तालाबों का रखरखाव नगर निगम करेगा। योजना के तहत इनकी गहराई भी बढ़ेगी। तालाब के पानी को साफ करने के लिए दो एसटीपी लगाए जाएंगे। तालाब में गिरने वाले गंदे पानी को साफ किया जाएगा। तालाब के चारों ओर रंग-बिरंगे फूल और स्ट्रीट लाइट लगेगी। सौंदर्यीकरण के लिए 27 जनवरी तक आनलाइन टेंडर डाला जा सकेगा और 28 को निविदा खुलेगी। इसके साथ ही योजना के तहत आठ अन्य तालाबों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी नगर विकास विभाग के पास भेजा गया है।

सोलर लाइट से रोशन होंगे तालाब

तीनों तालाबों की खासियत यह होगी कि यहां बिजली का कनेक्शन नहीं होगा। सभी जगह सोलर पैनल का इस्तेमाल होगा। सोलर एनर्जी से ये तालाब रोशन होंगे। तालाब एलईडी लाइट की रोशनी से जगमग होंगे। ग्रीन पैच और पार्क बनेगा। लेजर फाउंटेन की खूबसूरती दिखेगी। तालाबों के सौंदर्यीकरण से लोगों को मनाेरंजन का एक बेहतर साधन उपलब्ध होगा। यहां नए सिरे से छठ घाटों का निर्माण भी किया जाएगा। लाेगाें के बैठने के लिए बेंच, प्रवेश और निकास द्वार के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था हाेगी। तालाब के अंदर, बाहर सभी स्थानाें पर तरह-तरह के फूल लगाए जाएंगे। बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

इन तालाबों के सौंदर्यीकरण का भी भेजा प्रस्ताव

  •  पंपू तालाब : 52 एकड़
  • गुहीबांध : 7.2 हेक्टेयर
  • तेलियाबांध तालाब : 0.6 हेक्टेयर
  • भंडारीबांध तालाब : 0.67 हेक्टेयर
  • लालबांध तालाब : 0.21 हेक्टेयर
  • वेस्ट चंदौर पहाड़ीधौड़ा तालाब : 0.4 हेक्टेयर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।