Dhanbad: सिंफर में 140 करोड़ के मानदेय घोटाले में CBI की कीर्रवाई, पूर्व निदेशक का फ्लैट सील
देश की शीर्ष शोध इकाइयों में शुमार धनबाद के केंद्रीय खनन एवं इंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में हुए 140 करोड़ के मानदेय घोटाला मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ पीके सिंह के धैया स्थित फ्लैट को सील कर दिया गया। साथ ही सिंफर के चीफ साइंटिस्ट के आवास में भी CBI ने छापेमारी की।
By Yashodhan SharmaEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Fri, 30 Jun 2023 04:59 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: देश की शीर्ष शोध इकाइयों में शुमार धनबाद के केंद्रीय खनन एवं इंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) में हुए 140 करोड़ के मानदेय घोटाला मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की।
सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ पीके सिंह के धैया स्थित फ्लैट को सील कर दिया गया। इसके साथ ही सिंफर के चीफ साइंटिस्ट डॉ एके सिंह के सिंफर के डिगवाडीह कैंपस के आवास में भी CBI ने छापेमारी की तो दूसरी ओर उनके आवास को भी सील करने की सूचना है।
क्या है मामला
सिंफर में एक अरब 39 करोड़ 79 लाख 97 हजार 871 रुपए का घोटाला हुआ है। धनबाद सीबीआई ने इस घोटाले को उजागर किया है।सीबीआई के अनुसार कोयले की थर्ड पार्टी सैंपलिंग में विभिन्न कोल कंपनी और पावर कंपनियों से प्राप्त राशि को सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ पी के सिंह और चीफ साइंटिस्ट डॉ एके सिंह ने मनमाने तरीके से हड़प ली थी।
साथ ही 553 अन्य विज्ञानी, तकनीकी अधिकारी, सहायक व कर्मचारियों में भी करोड़ों की रकम बांट दी थी। पूर्व निदेशक ने 15 करोड़ 34 लाख और चीफ साइंटिस्ट ने 09 करोड़ 04 लाख खुद रख लिए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।