Move to Jagran APP

12 घंटे की बजाए तीन दिनों में दी जा रही ट्रैकिंग रिपोर्ट, DC ने जताई नाराजगी, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं Dhanbad News

उपायुक्त ने कहा कि समय पर ट्रैकिंग रिपोर्ट आने से संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कई प्रखंडों की ओर से समय पर सूचना नहीं दी जा रही हैं।

By Sagar SinghEdited By: Updated: Tue, 09 Jun 2020 05:30 PM (IST)
12 घंटे की बजाए तीन दिनों में दी जा रही ट्रैकिंग रिपोर्ट, DC ने जताई नाराजगी, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं Dhanbad News
धनबाद, जेएनएन। धनबाद में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है। हर दिन काफी संख्या में मरीज मिलने लगे हैं। लेकिन कई प्रखंडों की निष्क्रियता के कारण तीन दिनों तक मरीजों के संपर्क में आए लोगों को न ट्रेस किया जा रहा है, ना ही ट्रैकिंग रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही है। इसे लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने काफी नाराजगी जताई है।

इस संबंध में उन्होंने सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों और चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 12 घंटे के अंदर ट्रैकिंग रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा है कि समय पर ट्रैकिंग रिपोर्ट आने से प्रशासन अपने स्तर पर संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन सहित अन्य कार्रवाई करेगा। लेकिन ज्ञात हो रहा है कि कई प्रखंडों की ओर से समय पर सूचना नहीं दी जा रही हैं। ऐसे प्रखंड के पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

मरीजों को ट्रेस और ट्रैक करना बेहद जरूरी : कोरोना वायरस बेहद संक्रामक बीमारी है। ऐसे में कम समय में मरीजों को ट्रेस करना और उनसे संबंधित ट्रैकिंग रिपोर्ट बनाना बड़ी चुनौती है। मसलन संक्रमित व्यक्ति के चपेट में कौन-कौन से लोग आ सकते हैं? ऐसे कौन-कौन लोग हैं, जिनके साथ संक्रमित व्यक्ति रहा है? जिन्हें संक्रमण की आशंका है। समय पर यह रिपोर्ट नहीं बनाई गई तो, संक्रमण का तेजी से प्रसार हो सकता है। इसे कंट्रोल करने में कठिनाई आ सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।