Move to Jagran APP

PMCH में बनाए जाएंगे अतिरिक्त डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला Dhanbad News

धनबाद डीसी ने पीएमसीएच परिसर में कोविड हेल्थ सेंटर विकसित करने का आदेश दिया है। कहा कि पूर्व में उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त डेडीकेटेड सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

By Sagar SinghEdited By: Updated: Fri, 21 Aug 2020 06:51 PM (IST)
PMCH में बनाए जाएंगे अतिरिक्त डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला Dhanbad News
धनबाद, जेएनएन। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने पीएमसीएच परिसर में गायनेकोलोजी डिपार्टमेंट, एनेस्थीसिया, ईएनटी, आई बिल्डिंग एंड जनरल मेडिसिन एंड पेड्यिाट्रिक डिपार्टमेंट को डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का आदेश दिया है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व में उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसलिए पीएमसीएच परिसर के उपरोक्त विभाग को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है।

वहां आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुरूप सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएमसीएच प्रबंधन को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। साथ ही भवन में आवश्यक सिविल कार्य, पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई, नेट कनेक्टिविटी, पारा चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

बता दें कि पीएमसीएच में पहेल से 100 बेड वाला कोविड सेंटर चल रहा है। वहां मरीज भी भर्ती हैं, लेकिन जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के देखते हुए उपायुक्त ने और कोविड हेल्थ सेंटर विकसित करने को कहा है। गौरतलब है कि धनबाद जिले में गुरुवार को रिकॉर्ड 309 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड कम पड़ गए। फिलहाल जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 से ऊपर हो गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।