नए भवन में कब शिफ्ट होगा धनबाद समाहरणालय ? डीसी ने निर्माण का लिया जायजा
Dhanbad DC Office बरवाअड्डा हवाईपट्टी के सामने धनबाद के नए समाहरणालय भवन का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य पूरा होते ही कोर्ट परिसर स्थित समाहरणालय नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
By MritunjayEdited By: Updated: Sat, 29 Jan 2022 09:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad DC Office बहुत जल्द ही धनबाद के कोर्ट परिसर स्थित समाहरणालय नए भवन में शिफ्ट होगा। नए भवन में ही धनबाद के डीसी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी समेत तमाम बड़े पदाधिकारी बैठेंगे। बरवाअड्डा हवाईपट्टी के सामने नए समाहरणालय का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो गया हैं। फिनिशिंग का काम चल रहा है। उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को फिनिशिंग कार्य का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के लिए निर्मित कमरे, एप्रोच रोड, सभाकक्ष, पार्किंग, निकास एवं प्रवेश मार्ग के निर्माण, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी प्रकार के सिविल कार्य के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुणवत्ता पर जोरनिरीक्षण के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण आम नागरिकों की सहूलियत को केंद्र में रखकर करना महत्वपूर्ण है। संबंधित अभियंता को सामग्रियों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद नए भवन में समाहरणालय शिफ्ट होगा।
समाहरणालय में चलेगा एसडीएम का दफ्तरसमाहरणालय के नए भवन में शिफ्ट होने के बाद पुराने में एसडीएम कार्यालय चलेगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। अभी कोर्ट परिसर में अनुमंडल कार्यालय है। अनुमंडल कार्यालय में कर्मचारियों को बैठने के लिए जगह कम पड़ गया है।
निरीक्षण में शामिल अधिकारीउपायुक्त संदीप सिंह के साथ एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल राजकुमार राणा, कनीय अभियंता अजीत कुमार, आरएस अग्रवाल इन्फ्राटेक के राहुल अग्रवाल, अंचलाधिकारी गोविंदपुर आर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मास्क नहीं लगाने वाले 7 से लिया जुर्मानाकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मास्क नहीं लगाकर घूमने वाले लोगों से जुर्माना लिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार बिना मास्क लगाए 7 लोगों से यातायात थाना द्वारा पांच-पांच सौ रुपए जुर्माना लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।