Dhanbad News: अचानक अस्पताल में पहुंची DC माधवी मिश्रा, चारों तरफ मच गया हड़कंप; लचर व्यवस्था देख दे डाली चेतावनी
मंगलवार धनबाद की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्था को देखकर अस्पताल प्रबंधन से इसकी जानकारी भी ली। डीसी ने सर्जरी रोग विभाग में मरीज से मुलाकात की और शिशु रोग विभाग पहुंचकर वहां पर बच्चों से बातचीत भी की। उन्होंने अस्पताल के प्राचार्य सह अधीक्षक को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश भी दिए।
जागरण संवाददाता, धनबाद। डीसी माधवी मिश्रा मंगलवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंची। अस्पताल में हर दिन आ रही अव्यवस्था को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली।
डीसी ने सबसे पहले सर्जरी रोग विभाग में पहुंचकर यहां मरीज से मुलाकात की। इसके बाद डीसी शिशु रोग विभाग में पहुंची। यहां पर उन्होंने यहां भर्ती बच्चों से बातचीत की।
अस्पताल के प्राचार्य को दिए ये निर्देश
मौके पर उपस्थित अस्पताल के प्राचार्य सह अधीक्षक डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद से व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्य स्थिति को सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। साफ सफाई न देखकर उन्होंने काफी नाराजगी जताई और एजेंसी को काफी फटकार लगाई।
पहले भी कर चुकी हैं निरीक्षण
उन्होंने कहा कि दूर दराज के गरीब मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं, ऐसे में उन्हें बेहतर चिकित्सा की सेवा मिले यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक होगी। इससे पहले भी डीसी ने व्यवस्था के मामले को देखते हुए 19 मई को अस्पताल का निरीक्षण किया था।लेकिन अस्पताल में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। अब जिला प्रशासन मामले पर गंभीर है। मौके पर डॉक्टर गणेश कुमार, डॉक्टर डीपी भूषण, डॉ सुमन समेत अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।