Move to Jagran APP

एक ट्वीट पर अर्सी नाज के लिए बैठा मेडिकल बोर्ड, कैंसर से इलाज के लिए 1.2 लाख मिले Dhanbad News

आठ मार्च को अर्सी के परिचित सद्दाम हुसैन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट पर मदद की अपील की। इसके कुछ घंटों में ही सीएम हेमंत सोरेन से धनबाद के डीसी को निर्देश दिया।

By MritunjayEdited By: Updated: Thu, 12 Mar 2020 10:06 AM (IST)
Hero Image
एक ट्वीट पर अर्सी नाज के लिए बैठा मेडिकल बोर्ड, कैंसर से इलाज के लिए 1.2 लाख मिले Dhanbad News
धनबाद, जेएनएन। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट पर दिए गए निर्देश के बाद वासेपुर के करीमगंज निवासी कैंसर पीडि़त अर्सी नाज को राहत मिली है। अर्सी पिछले दो माह से गॉल ब्लाडर के कैंसर से जूझ रही है। फिलवक्त अर्सी मुंबई के टाटा स्मारक अस्पताल में भर्ती है।

आठ मार्च को अर्सी के परिचित सद्दाम हुसैन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट पर मदद की अपील की। साथ ही अर्सी का एक वीडियो भी अपलोड किया। इसके कुछ घंटों में ही सीएम हेमंत सोरेन से धनबाद के डीसी को आदेश देते हुए तत्काल मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत लाभ दिलाने को कहा। इसके बाद डीसी ने नौ मार्च को मेडिकल बोर्ड गठित करके 1.2 लाख रुपये निर्गत किए। अस्पताल के नाम से आरटीजीएस बनाकर भेज दिया गया। 

पिता करते हैं प्राइवेट नौकरी

अर्सी अपने परिजन के साथ वासेपुर के करीमगंज में रहती है। पिता इस्राफिल अंसारी प्राइवेट नौकरी करते हैं। लगभग साल भर पहले उसकी शादी पांडरपाला में एक युवक के साथ हुई है। इसके बाद अर्सी के पेट में हमेशा दर्द रहता था। जांच कराने के बाद पता चला कि गॉल ब्लाडर में कैंसर है। इसके बाद टाटा मुंबई ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने फिलहाल पांच लाख रुपये इलाज का खर्च बताया है। अब परिजन पैसे के इंतजाम में लगे हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।