Move to Jagran APP

Dhanbad Durga Puja 2022: आज से शहर में नो इंट्री, आवश्यक सेवा की वाहन निर्धारित समय पर चलेंगे

शहर में आज रविवार से नो- इंट्री व्यवस्था लागू हो जाएगी। बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। जिला पुलिस प्रशासन ने यात्री वाहन से लेकर प्राइवेट वाहन तक के लिए जो रूट निर्धारण किए हैं उसी रूट पर वाहन चलेगा।

By Jagran NewsEdited By: Atul SinghUpdated: Sun, 02 Oct 2022 06:43 PM (IST)
Hero Image
शहर में आज रविवार से नो- इंट्री व्यवस्था लागू हो जाएगी। बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
 जागरण संवाददाता, धनबाद : शहर में आज रविवार से नो- इंट्री व्यवस्था लागू हो जाएगी। बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। जिला पुलिस प्रशासन ने यात्री वाहन से लेकर प्राइवेट वाहन तक के लिए जो रूट निर्धारण किए हैं, उसी रूट पर वाहन चलेगा। शहर में दोपहर 2:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक बड़े वाहनों की नो-इंट्री रहे। शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों, दुकानों में माल ढुलाई का समय सुबह 05 बजे से सुबह 09 बजे तक होगा। आवश्यक सेवा अंतर्गत पेट्रोल, डीजल टैंकर एवं एलपीजी वाहक वाहनों को शहरी क्षेत्रों में प्रवेश सुबह 05 बजे से 09 बजे तक रहेगा ।

जोड़ोपोखर थाना

सिंदरी से पुटकी की ओर जानेवाले भारी वाहनों का गौशाला ओपी के पास नो इंट्री

02 10.2022 से 05.10.2022 तक रहेगा।

बोकारो से धनबाद की ओर आनेवाले भारी वाहनों का प्रवेश डिनोबली स्कूल गेट से आगे नो इंट्री रहेगा ।

पुटकी से सिंदरी की ओर जानेवाले भारी वाहन आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नो इंट्री रहेगा।

झरिया, धनसार से कतरास मोड़ ( झरिया ) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा ।

उपरोक्त यातायात व्यवस्था 02.10.2022 से 05.10.2022 तक रहेगी ।

नो इंट्री पर रोक के लिए ड्रोप गेट

केंदुआडीह मोड़, धनसार मोड़

कतरास मोड़ से केंदुआडीह जानेवाला मार्ग में

बस्ताकोला से कतरास मोड़ आनेवाला मार्ग में

सिंदरी ( गौशाला ओपी के पास )

बोर्रागढ़ ( आबो देवी पेट्रोल पंप के पास )

जोड़ापोखर ( डिनोबली स्कूल गेट के पास )

गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़

सरायढेला कोला कुसुमा मोड़, ड्रोपगेट - बैरिकेड

स्टील गेट

न्यू क्लोनी मोड

चुना गोदाम

डा के. एन ० मितल

सीसी डब्ल्यूओ

न्यू बैंक कॉलोनी, सुभाष चौक

कोचा कुल्ही, दास टोला

साव पाड़ा

धनबाद थाना: हटिया मोड़ ( पानी टंकी )

जिला परिषद गेट हटिया मोड़

प्रेमनगर ( बिजजली चौक )

तिवारी होटल ( रणधीर बर्मा )

हीरापुर टेलीफोन एक्सचेंज

बिहारीलाल चौधरी ( पेट्रोल पंप के पास )

अभय सुंदरी स्कूल

झारखंड मैदान बिनोद बिहारी चौक तथा मेमको मोड

बिनोद नगर मोड ( पानी टंकी के पास )

वाच फॉर रन ( शनि मंदिर )

बैंकमोड़ थाना : बिरसा चौक

झरिया पुल ( टॉकिज वाला गली के पास )

पंजाब नेशनल बैंक ( टेलीफोन एक्सचेंज रोड )

हावड़ा मोटर

जोरा फाटक

मटकुरिया चेक पोस्ट

धनसार थाना: घनसार चौक पोस्ट

नई दिल्ली ड्रोपगेट शक्ति मंदिर के पास

बरमरिया चेक पोस्ट मनईटाँड़ गोल बिल्डिंग

बरवाअड्डा थाना: मेमको मोड़ चौक

भूली ओपी : बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड ( झारखंड मोड़ जानेवाली सड़क )

बुधनी हटिया ( झारखण्ड मोड़ जाने वाली सड़क )

सी ब्लॉक पानी टंकी मोड़ ( हीरक रोड से 300 मीटर पहले )

झारखंड मोड़ , भूली आनेवाला रास्ता ई ब्लॉक

केंदुआ थाना : केंदुआ बाजार के पूर्व मोड़ गोधर केंदुआडीह रोड

केंदुआडीह थाना दुर्गा मंदिर ( खेरा रोड )

लहरा मंदिर ( गोधर )

बाजार ( केंआडीह )

केंआडीह थाना

पुराना थाना मोड

झरिया थाना

कतरास मोड़ झरिया

लक्ष्मीनिया मोड झरिया

बाटा मोड़ झरिया

04 नंबर झरिया

इंदिरा चौक झरिया

जोड़ापोखर थाना

फुसबंगला में शिव मंदिर के पास

जोड़ापोखर थाना के पास

शालीमार मछली पट्टी के पास

जामाडोबा चौक तथा बाजार

कतरास थाना

स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल में

गुहीबांध बस स्टैंड के पास

अंगारपथरा सूर्य मंदिर के पास

स्वास्तिक सिनेमा हाल के बगल में

गुहीबांध बस स्टैंड के पास

अंगारपथरा सूर्य मंदिर के पास

सुदामडीह थाना

मोहलबनी चेक पोस्ट

निरसा थाना, कुमारधुबी ओपी

निरसा चौक

पुरानी जीटी रोड़ में कुमारधुबी चौक स्थित रेलवे ब्रिज

गोविंपुर थाना

साहेबगंज रोड़

महिला प्रशिक्षण विद्यालय , गोविंपुर

मोहन पेट्रोल पंप के पास

पोस्ट आफिस के पास

बलियापुर मोड़ एवं सुभाष चौक

बीच बाजार के पास

उपर बाजार धनबाद मोड़

उपर बाजार दुर्गा पंडाल के पास

वाणी मंदिर के पास

बरियो मोड़ के पास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।