Dhanbad Durga Puja 2022: आज से शहर में नो इंट्री, आवश्यक सेवा की वाहन निर्धारित समय पर चलेंगे
शहर में आज रविवार से नो- इंट्री व्यवस्था लागू हो जाएगी। बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। जिला पुलिस प्रशासन ने यात्री वाहन से लेकर प्राइवेट वाहन तक के लिए जो रूट निर्धारण किए हैं उसी रूट पर वाहन चलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Atul SinghUpdated: Sun, 02 Oct 2022 06:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद : शहर में आज रविवार से नो- इंट्री व्यवस्था लागू हो जाएगी। बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। जिला पुलिस प्रशासन ने यात्री वाहन से लेकर प्राइवेट वाहन तक के लिए जो रूट निर्धारण किए हैं, उसी रूट पर वाहन चलेगा। शहर में दोपहर 2:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक बड़े वाहनों की नो-इंट्री रहे। शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों, दुकानों में माल ढुलाई का समय सुबह 05 बजे से सुबह 09 बजे तक होगा। आवश्यक सेवा अंतर्गत पेट्रोल, डीजल टैंकर एवं एलपीजी वाहक वाहनों को शहरी क्षेत्रों में प्रवेश सुबह 05 बजे से 09 बजे तक रहेगा ।
जोड़ोपोखर थानासिंदरी से पुटकी की ओर जानेवाले भारी वाहनों का गौशाला ओपी के पास नो इंट्री
02 10.2022 से 05.10.2022 तक रहेगा।बोकारो से धनबाद की ओर आनेवाले भारी वाहनों का प्रवेश डिनोबली स्कूल गेट से आगे नो इंट्री रहेगा ।
पुटकी से सिंदरी की ओर जानेवाले भारी वाहन आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नो इंट्री रहेगा।
झरिया, धनसार से कतरास मोड़ ( झरिया ) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा ।
उपरोक्त यातायात व्यवस्था 02.10.2022 से 05.10.2022 तक रहेगी ।नो इंट्री पर रोक के लिए ड्रोप गेटकेंदुआडीह मोड़, धनसार मोड़कतरास मोड़ से केंदुआडीह जानेवाला मार्ग मेंबस्ताकोला से कतरास मोड़ आनेवाला मार्ग मेंसिंदरी ( गौशाला ओपी के पास )बोर्रागढ़ ( आबो देवी पेट्रोल पंप के पास )
जोड़ापोखर ( डिनोबली स्कूल गेट के पास )गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़
सरायढेला कोला कुसुमा मोड़, ड्रोपगेट - बैरिकेडस्टील गेटन्यू क्लोनी मोडचुना गोदामडा के. एन ० मितलसीसी डब्ल्यूओन्यू बैंक कॉलोनी, सुभाष चौककोचा कुल्ही, दास टोलासाव पाड़ा
धनबाद थाना: हटिया मोड़ ( पानी टंकी )जिला परिषद गेट हटिया मोड़
प्रेमनगर ( बिजजली चौक )तिवारी होटल ( रणधीर बर्मा )हीरापुर टेलीफोन एक्सचेंजबिहारीलाल चौधरी ( पेट्रोल पंप के पास )अभय सुंदरी स्कूलझारखंड मैदान बिनोद बिहारी चौक तथा मेमको मोडबिनोद नगर मोड ( पानी टंकी के पास )वाच फॉर रन ( शनि मंदिर )
बैंकमोड़ थाना : बिरसा चौकझरिया पुल ( टॉकिज वाला गली के पास )
पंजाब नेशनल बैंक ( टेलीफोन एक्सचेंज रोड )हावड़ा मोटरजोरा फाटकमटकुरिया चेक पोस्ट
धनसार थाना: घनसार चौक पोस्टनई दिल्ली ड्रोपगेट शक्ति मंदिर के पासबरमरिया चेक पोस्ट मनईटाँड़ गोल बिल्डिंग
बरवाअड्डा थाना: मेमको मोड़ चौक
भूली ओपी : बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड ( झारखंड मोड़ जानेवाली सड़क )
बुधनी हटिया ( झारखण्ड मोड़ जाने वाली सड़क )सी ब्लॉक पानी टंकी मोड़ ( हीरक रोड से 300 मीटर पहले )झारखंड मोड़ , भूली आनेवाला रास्ता ई ब्लॉक
केंदुआ थाना : केंदुआ बाजार के पूर्व मोड़ गोधर केंदुआडीह रोडकेंदुआडीह थाना दुर्गा मंदिर ( खेरा रोड )लहरा मंदिर ( गोधर )बाजार ( केंआडीह )केंआडीह थानापुराना थाना मोड
झरिया थानाकतरास मोड़ झरियालक्ष्मीनिया मोड झरियाबाटा मोड़ झरिया04 नंबर झरियाइंदिरा चौक झरिया
जोड़ापोखर थानाफुसबंगला में शिव मंदिर के पासजोड़ापोखर थाना के पासशालीमार मछली पट्टी के पासजामाडोबा चौक तथा बाजार
कतरास थानास्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल मेंगुहीबांध बस स्टैंड के पास
अंगारपथरा सूर्य मंदिर के पासस्वास्तिक सिनेमा हाल के बगल मेंगुहीबांध बस स्टैंड के पासअंगारपथरा सूर्य मंदिर के पास
सुदामडीह थानामोहलबनी चेक पोस्ट
निरसा थाना, कुमारधुबी ओपीनिरसा चौकपुरानी जीटी रोड़ में कुमारधुबी चौक स्थित रेलवे ब्रिज
गोविंपुर थानासाहेबगंज रोड़महिला प्रशिक्षण विद्यालय , गोविंपुर
मोहन पेट्रोल पंप के पासपोस्ट आफिस के पासबलियापुर मोड़ एवं सुभाष चौकबीच बाजार के पासउपर बाजार धनबाद मोड़उपर बाजार दुर्गा पंडाल के पासवाणी मंदिर के पासबरियो मोड़ के पास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।