Jharkhand कृषि ऋण माफी योजना को बैंकों का नहीं मिल रहा साथ, किसान परेशान
कृषि ऋण माफी के लिए आवेदन करने वाले किसान परेशान हैं। बार-बार बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। बैंक की ओर से जवाब मिल रहा है कि रिपोर्ट भेज दी गई है जबकि प्रज्ञा केंद्रों पर किसानों का तांता लग रहा है।
बैंक ऑफ इंडिया तेतुलमारी से ऋण लिया था, लेकिन अभी तक बैंक के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। प्रज्ञा केंद्र पर जाता हूं तो बोलते हैं कि बैंक ने अभी तक डाटा अपलोड नहीं किया है।
- रतीलाल महतो, किसान
हम सभी ग्रामीणों ने बैठक की है। जल्दी इस मुद्दे को आगे तक लेकर जाएंगे। गरीब किसान का ऋण माफ होना चाहिए।
- साधन महतो, किसान सह समाजसेवी
धारजोरी गांव के अनेकों किसानों ने ऋण लिया था, लेकिन अभी तक बैंक ने किसी का भी अपलोड डाटा नहीं किया है। जिसके विरोध ग्रामीण एकजुट हो रहे हैं।
-मनोहर महतो, वार्ड सदस्य
ग्रामीण काफी परेशान हैं। उनका नाम अभी तक बैंक ने अपने डाटा में अपलोड नहीं किया है। जिससे किसान भाइयों को काफी परेशानी हो रही है।
- अजीत कुमार महतो , छात्र नेता सह समाजसेवी