Dhanbad: तोपचांची में नक्सलियों का खौफ बरकरार, 47 दिनों से सड़क निर्माण कार्य बंद; सुरक्षा की उठ रही मांग
धनबाद के नक्सल क्षेत्र टुंडी तोपचांची क्षेत्र में 47 दिनों से सड़क निर्माण का काम बंद है। नक्सल के डर से ठेका एजेंसी काम करने से कतरा रही है। 20 मई को माओवादियों ने तोपचांची के बेलमी बिच्छी पहाड़ी स्थित चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनों में आग लगा दी थी जिसके बाद निर्माण कार्य में जुटी कंपनी शिव सिंह का काम बंद है।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Thu, 06 Jul 2023 08:30 PM (IST)
आशीष अंबष्ठ, धनबाद: झारखंड के धनबाद के नक्सल क्षेत्र टुंडी तोपचांची क्षेत्र में 47 दिनों से सड़क निर्माण का काम बंद है। नक्सल के डर से ठेका एजेंसी काम करने से कतरा रही है।
20 मई को माओवादियों ने तोपचांची के बेलमी बिच्छी पहाड़ी स्थित चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनों में आग लगा दी थी, जिसके बाद निर्माण कार्य में जुटी कंपनी शिव सिंह का काम बंद है।
सुरक्षा मिलते ही शुरू होगा काम
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिला प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन मिला है। सुरक्षा मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।पूरी घटना की रिपोर्ट सरकार और स्थानीय प्रशासन को सौंप दी गई है। साथ ही सुरक्षा की मांग की गई है। रांची मुख्यालय को भी इस संबंध में सूचना दी है।रोड कनेक्टिविटी पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण विकास कार्य की ओर से करीब 9.13 करोड़ की लागत से 31 किलोमीटर के सड़क निर्माण किया जा रहा है।
16 योजनाओं पर चल रहा है काम
नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार के आरसीपीएलडब्ल्यूई के तहत गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर 16 योजनाओं पर काम चल रहा है। यह योजनाएं धनबाद के तोपचांची और टुंडी स्थित हैं।
इनमें छह योजनाएं समय से पहले ही पूरी कर ली गई हैं जबकि कई पर काम अब भी जारी है। इनमें चार ऐसी योजनाएं ही हैं, जिन्हें दो जून तक अपना काम पूरा करना हैं, लेकिन कार्य काफी धीमा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन सड़कों पर चल रहा काम
- तोपचांची के गणेशपुर से बेलमी 3.81 किमी ।
- तोपचांची के गणेशपुर से बस्तीकुल्ही 2.66 किमी।
- तोपचांची के सतकिरा मोड़ से सिंहडीह स्कूल 1.46 किमी।
- तोपचांची के कातडीह से हनुमानपहाड़ी .90 किमी ।
- टुंडी के नेरो से पतोरोबाद 1.97 किमी।
- टुंडी के शितलपुर से चाईना पहाड़ी 2.80 किमी।
- टुंडी के बाघमारा से बेलाबेड़ा 1.25 किमी।
- टुंडी के मनियाडीह स्कूल से मनियाडीह हरिजन टोला 2.31 किमी।
- टुंडी के मिनयाडीह से छोटा जमुआ से आगे तक 2.31 किमी।
- टुंडी के नवादा से पलमा 2.88 किमी।
- टुंडी के धनोटांड़ से बोरा पहाड़ी 070 किमी, काम पूरा करने की तिथि 19 अप्रैल 2023।
- टुंडी के नवाटाड़ से सिदो कान्हू चौक 4.24ल किमी।
- टुंडी के कुंडाटांड स्कूल से महुआ बेड़ा 1.25 किमी।
- टुंडी के शितलपुर मोड़ से भेलवाडीह बस्ती एक किमी।
- टुंडी के भेलवाडीह बस्ती से चैतनडीह एक किमी।
- टुंडी के कांटीजोरिया मेनरोड से महुआ दाग डैम 1.23 किमी।