Jharkhand: गैंगस्टर प्रिंस खान की अब मछली करोबार पर पड़ी नजर, व्यापारी से मांग रहा रंगदारी; दहशत में परिवार
कोयलांचल के उद्योगपतियों व्यवसायियों व कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार की नजर अब मछली कारोबार पर भी पड़ गई है। वह इस कारोबार से जुड़े लोगों से भी रंगदारी मांगने लगा है और नहीं देने पर जान से मरवा देने की धमकी दे रहा है। ताजा मामला धनबाद जिले के चिरकुंडा क्षेत्र का है।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 22 Jul 2023 12:56 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मैथन/धनबाद: कोयलांचल के उद्योगपतियों, व्यवसायियों व कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार की नजर अब मछली कारोबार पर भी पड़ गई है। वह इस कारोबार से जुड़े लोगों से भी रंगदारी मांगने लगा है और नहीं देने पर जान से मरवा देने की धमकी दे रहा है।
ताजा मामला धनबाद जिले के चिरकुंडा क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले मछली कारोबार रोशन बर्णवाल से प्रिंस खान ने रंगदारी मांग कर एक बार पुलिस के परेशानी खड़ी कर दी है।
इसलिए बढ़ रहा प्रिंस का मनोबल
धनबाद पुलिस के लिए पहले से ही सिरदर्द बने प्रिंस खान खाड़ी देश में बैठकर मोबाइल व वाट्सएप के माध्यम से कोयलांचल के कारोबारियों व उद्योगपतियों से रंगदारी मांग रहा है।पुलिस चाह कर भी उसे पकड़ नहीं पा रही है। इससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है और रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी रखे हुए है।मछली कारोबार रोशन ने गुरुवार को चिरकुंडा थाने में लिखित शिकायत कर प्रिंस खान के अलावा उसके शूटर मेजर, शिवलीबाड़ी निवासी मेहताब खान व मैथन के कमलपुर बस्ती निवासी मुकेश सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।
विदेशी नंबर से कॉल कर रंगदारी की मांग
शिकायत में कारोबारी ने बताया कि प्रिंस खान वाट्सएप के माध्यम से विदेशी नंबर 9955 225 901 व 236 50001708 नंबर से कॉल करता है। कहता है कि रंगदारी देनी होगा, नहीं तो मछली का काम छोड़ दो, अगर नहीं माने तो जान से मरवा दूंगा।इससे रोशन व उसका पूरा परिवार दहशत में हैं। उसने धनबाद के एसएसपी से ऑनलाइन शिकायत की है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।