Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब ग्रैंड कॉर्ड के तीन और स्टेशनों पर रुकेगी धनबाद-गया इंटरसिटी

धनबाद-गया इंटरसिटी बुधवार से ग्रैंड कॉर्ड के तीन और स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें दिलवा, नाथगंज ब्लॉक हट एवं बंसकटवा ब्लॉक हट शामिल हैं।

By Edited By: Updated: Wed, 25 Jul 2018 11:52 AM (IST)
Hero Image
अब ग्रैंड कॉर्ड के तीन और स्टेशनों पर रुकेगी धनबाद-गया इंटरसिटी

धनबाद, जेएनएन। धनबाद-गया इंटरसिटी बुधवार से ग्रैंड कॉर्ड के तीन और स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें दिलवा, नाथगंज ब्लॉक हट एवं बंसकटवा ब्लॉक हट शामिल हैं। दिलवा में सुबह 08.32 से 08.33 तक, नाथगंज ब्लॉक हट में 08.43 से 08.44 एवं बसकटवा में 08.49 से 08.50 तक ठहराव होगा। तीनों स्टेशन गया और कोडरमा के बीच हैं। इन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने से कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही थी। खासकर ट्रैकमैन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक के धनबाद आगमन पर उन्हें इसका आग्रह किया गया था। मंगलवार को हाजीपुर में हुई स्थायी वार्ता तंत्र की इस पर मंजूरी की मुहर लग गई। ईसीआरकेयू के शाखा दो के संयुक्त सचिव एनके खवास ने कहा कि कर्मचारी हित में यूनियन की पहल पर ट्रेन को ठहराव मिला जिसका लाभ यात्रियों को भी मिल सकेगा। अभयपुर में रुकेगी दरभंगा-सिकंदाबाद: किउल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर स्टेशन पर 07007/07008 दरभंगा-सिकंदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी मिल गई है। 26 जुलाई से दो मिनट का ठहराव होगा। प्रायौगिक तौर पर तीन माह के लिए ठहराव की स्वीकृति दी गई है । 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा सुबह 09.10 से 09.12 तक तथा वापसी में 27 से 07008 दरभंगा-सिकंदाबाद 09.58 से 10 बजे तक रुकेगी।