Move to Jagran APP

Dhanbad: आस्था का केंद्र है गोंदुडीह का महादेव मंदिर... जुटती हैं श्रद्धालुओं की भारी भीड़

गोंदुडीह कोलियरी कार्यालय स्थित बाबा मुक्ति नाथ महादेव मंदिर आस्था का केंद्र है l इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था जुड़ी हुई है l इसका निर्माण वर्ष 2001 में किया गया है l बनारस से शिवलिंग लाकर मंदिर में स्थापित की गई है l

By Atul SinghEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2022 08:22 PM (IST)
Hero Image
गोंदुडीह कोलियरी कार्यालय स्थित बाबा मुक्ति नाथ महादेव मंदिर आस्था का केंद्र है l
संवाद सहयोगी, निचितपुर: गोंदुडीह कोलियरी कार्यालय स्थित बाबा मुक्ति नाथ महादेव मंदिर आस्था का केंद्र है l इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था जुड़ी हुई है l इसका निर्माण वर्ष 2001 में किया गया है l बनारस से शिवलिंग लाकर मंदिर में स्थापित की गई है l इस मंदिर के स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है और मंगलवार को प्रसाद वितरण किया जाता है l प्रत्येक वर्ष फाल्गुन शुक्ल पक्ष में मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया जाता है l

इस अवसर पर तीन से नौ दिनों का अनुष्ठान किया जाता है l अनुष्ठान के लिए बनारस से आचार्य आते हैं इस लिए यह मंदिर दूर दूर तक ख्याति है l सावन माह में रोजाना श्रद्धालु पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने यहां आते हैं l सावन माह के प्रत्येक सोमवारी पर आस पास और दूर दराज के मुहल्ले और कालोनियो के सैकड़ो श्रद्धालुएं भगवान शिव की जलाभिषेक और रूद्राभिषेक करने के लिए आते हैं l मंदिर को आकर्षक विधुत साज सज्जा किया जाता है l माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे मन से शिव की पूजा करते हैं l उनकी मनोकामना जरूरी पूर्ण होती है l

मंदिर के संरक्षक पीएन दूबे और पुजारी अमिन तिवारी ने बताया कि पूजा अर्चना करने के लिए यहां आस पास के अलावा दूर दराज से श्रद्धालुएं आते हैं l सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को यहां श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती है l सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को रामायण पाठ का आयोजन होगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा l

 इस मंदिर परिसर में फलदार और छायादार तथा फूल का पेड़ पौधा लगा है जो पार्क का अहसास कराता है l

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।