Dhanbad: गुरु नानक काॅलेज में बीबीए की पढ़ाई को एचआरडी की मुहर, ऑनलाइन आवेदन को खुला पोर्टल
गुरु नानक कॉलेज में बीसीए पहले से ही संचालित है। इस कोर्स में 60 सीटें हैं। बीबीए में भी 60 सीटें ही होंगी। हालांकि विश्वविद्यालय स्तर पर सीटों का निर्धारित अभी फाइनल नहीं हुआ है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक निर्धारित है।
By Jagran NewsEdited By: Atul SinghUpdated: Sun, 23 Oct 2022 12:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: बैचेलर इन बिजनेज एडमिनिस्ट्रेशन -बीबीए की पढ़ाई करने को इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए गुड न्यूज। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा निदेशालय झारखंड सरकार ने गुरु नानक कालेज में बीबीए की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहर लगा दी है। उच्च शिक्षा निदेशक सूरज कुमार ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को इससे जुड़ा आदेश जारी पत्र भेज दिया है। राज्य सरकार का आदेश मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज को इसकी अनुमति दे दी है। बीबीए की इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हाेगी। छात्र छात्राओं के नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इच्छुक छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
60 सीटों के लिए होगा नामांकन, आवेदन तिथि विस्तार का भी प्रयास गुरु नानक कॉलेज में बीसीए पहले से ही संचालित है। इस कोर्स में 60 सीटें हैं। बीबीए में भी 60 सीटें ही होंगी। हालांकि विश्वविद्यालय स्तर पर सीटों का निर्धारित अभी फाइनल नहीं हुआ है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक निर्धारित है। इस तिथि में विस्तार की भी संभावना है।
एकेडमिक सत्र 2022-26 के लिए मिला अस्थायी संबधन
राज्य सरकार ने गुरु नानक कालेज में बीबीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए फिलहाल एकेडमिक सत्र 2022-26 के लिए अस्थायी तौर पर नवसंबधन दिया है। विश्वविद्यालय ने गुरु नानक कालेज में बीबीए की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति से पहले आधारभूत संरचना समेत अन्य व्यवस्था की समीक्षा की थी। विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण भी किया था। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार से सिफारिश की गई थी। विश्वविद्यालय की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की।
नई शिक्षा नीति आधारित होगा सिलेबस बीबीए का सिलेबस नई शिक्षा नीति आधारित होगा। इसे लेकर कोर्स मैपिंग, सीट निर्धारण समेत अन्य जरूरी अहर्ताएं पूरी कर ली गई हैं। एडमिशन आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकते हैं। कक्षाएं शुरू करने समेत दूसरी प्रक्रियाएं दिवाली-छठ की छुट्टियों के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर पूरी हो सकेगी। बोले प्राचार्य गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य डा. संजय प्रसाद ने कहा कि बीसीए के तर्ज पर बीबीए भी 60 सीटों के साथ शुरू करने का प्रयास है। विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द इस विषय पर बातचीत होगी। साथ ही आवेदन तिथि में विस्तार की भी अनुमति मांगी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।