Move to Jagran APP

भारतीय इंजीनियरों की विदेश में भी मांग, IIT धनबाद के 2023 बैच के 842 छात्रों को मिला जॉब ऑफर

IIT ISM में सत्र 2023 बैच के छात्रों का प्रथम चरण का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न हो गया। IIT के कैंपस प्लेसमेंट सेंटर के अनुसार एक दिसंबर से शुरू हुए पहले चरण में कुल 809 छात्रों को जॉब मिला। कुल 842 छात्रों को जॉब ऑफर मिला था।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 06 Jan 2023 04:11 PM (IST)
Hero Image
IIT, ISM में सत्र 2023 बैच के छात्रों का प्रथम चरण का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न हो गया।
जागरण संवाददाता, धनबाद: भारतीय इंजीनियरों की मुरीद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियां भी हैं। इसलिए देश के लगभग सभी IIT में देशी-विदेशी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कर श्रेष्ठ छात्रों का चयन करती हैं। IIT, ISM में सत्र 2023 बैच के छात्रों का प्रथम चरण का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न हो गया। IIT के कैंपस प्लेसमेंट सेंटर के अनुसार एक दिसंबर से शुरू हुए पहले चरण में कुल 809 छात्रों को जॉब मिला। कुल 842 छात्रों को जॉब ऑफर मिला था।

809 में से मात्र 3 छात्रों को नौकरी मिली

इसमें प्री प्लेसमेंट ऑफर यानी पीपीओ, भारत सरकार, पीएसयू सेक्टर की ओर से दिया गया ऑफर भी शामिल है। इन तीनों को छोड़ दें तो अकेले ऑनलाइन और ऑफलाइन कैंपस में 540 छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने नौकरी दी। आपको जानकार हैरानी होगी कि कैंपस में चयनित होने वाले 809 छात्रों में से भारत सरकार ने मात्र तीन छात्रों का ही चयन किया। पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) सेक्टर की स्थिति भी सही नहीं कही जा सकती। पीएसयू ने भी मात्र 29 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया।

कैंपस प्लेस्मेंट में 82 कंपनियां शामिल

दिसंबर के प्रथम चरण के कैंपस प्लेसमेंट में देश-विदेश की 82 कंपनियां शामिल हुईं। प्री प्लेसमेंट ऑफर में अभी तक कुल प्लेसमेंट की बात करें तो 234 ऑफर में से 199 ने जॉब को स्वीकार किया। इसी तरह भारत सरकार ने तीन, पीएसयू सेक्टर में 29 और प्राइवेट सेक्टर में 578 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। अभी तक सबसे अधिक वार्षिक पैकेज जापान की कंपनी एक्सेंचर ने 56 लाख का वार्षिक पैकेज दिया।

इसी तरह घरेलू कंपनी की बात करें न्यूजरा टेकलैब ने सबसे अधिक 43 लाख का वार्षिक पैकेज दिया। प्लेसमेंट के आंकड़ों पर गौर करें तो औसत वार्षिक पैकेज 19.62 लाख वार्षिक पैकेज रहा। कंपनियों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस के छात्र रहे। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 66 छात्रों का चयन हुआ। इसके साथ ही 385 छात्रों को 15 हजार से दो लाख रुपये के मासिक पैकेज पर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।

किस ब्रांच में कितने छात्रों को जाब ऑफर

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 66 छात्र, ईसीई 58, ईई 53, मैकेनिकल 48, पेट्रोलियम 51, माइनिंग 39, केमिकल 17, सिविल 15, इंवायरमेंट 13, माइनिंग मशीनरी 13, ईपी आठ, मिनरल 11, ड्यूल डिग्री सीएसई नौ, एमटेक सीएसई 13, एमकेट मैकेनिकल 18, एमटेक ईसीई सात, एमटेक ईई सात, एमबीए 13, एमएससी टेक एप्लाइड जियोलाजी 14, इंटीग्रेटेड एमटेक मैथ एंड कंप्यूटिंग 13 छात्रों को ऑफर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।