Dhanbad Pollution: एक दशक में पहली बार धनबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित, तय मानक से पांच गुना अधिक 554 पर AQI
Dhanbad Most Polluted धनबाद में पिछले एक दशक का सबसे अधिक प्रदूषण स्तर रिकॉर्ड किया गया। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 554 पर रहा। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक एक्यूआइ 300 से अधिक रहने की संभावना है। बोर्ड ने मास्क पहनने की सलाह दी है।
By Ashish SinghEdited By: Ashish PandeyUpdated: Tue, 03 Jan 2023 11:32 AM (IST)
आशीष सिंह, धनबाद: सोमवार को धनबाद ने प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया। पिछले एक दशक में पहली बार प्रदूषण का स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) की सघनता 554 दर्ज की गई। इसमें पीएम-2.5 का स्तर 544.2 और पीएम-10 का स्तर 554.9 शामिल था। यह राष्ट्रीय मानक 100 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) से पांच गुना अधिक है।
इससे पहले 2011 में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी कंप्रीहेंसिव इंवायरमेंटल पाल्यूशन इंडेक्स (सेपी) का स्तर लगभग 500 दर्ज किया गया था। इसके बाद तत्काल प्रभाव से धनबाद में सभी तरह के नए उद्योग धंधे लगाने पर रोक लगा दी गई थी। एक वर्ष तक यह प्रतिबंध लगा रहा, फिर स्थिति सुधरने के बाद छूट मिली। 2011 से अधिक प्रदूषण का स्तर सोमवार को दर्ज हुआ।
अगले दो-तीन रहेगी यही स्थिति, मास्क पहनने की सलाह
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक एक्यूआइ की सघनता 300 से अधिक रहने की संभावना है। प्रदूषण की वजह से सोमवार को लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई। खासकर दमा एवं सर्दी-खांसी से ग्रसित लोग परेशान रहे। प्रदूषण बढ़ने का कारण हवा में काफी नीचे तक धूलकणों का तैरना है। धुंध होने की वजह से धूलकण आसमान में नहीं जा पा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने का कारण ठंड, हवा में मौजूद धूल कण, झरिया की आग, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं और कोलियरी क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर हो रही कोयला ट्रांसपोर्टिंग है। शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।वायु प्रदूषण (क्षेत्र - पीएम-10 का AQI)डिगवाडीह - 554.45
जोड़ापोखर - 550.12झरिया कतरास मोड़ - 500.13बैंक मोड़ - 329.76श्रमिक चौक - 291.16सिटी सेंटर - 329.64रणधीर वर्मा चौक - 172.14आइआइटी गेट - 290.36स्टील गेट - 329.09
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।