Dhanbad News: धनबाद जंक्शन ने रेलवे को कर दिया खुश, 1 साल में कर दिया कमाल; कई स्टेशनों को छोड़ा पीछे
Dhanbad News धनबाद रेलवे स्टेशन ने एक बार फिर एनएसजी-2 श्रेणी में अपनी बादशाहत कायम रखी है। पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार स्टेशन ने ₹205 करोड़ की कमाई की है। नए नियमों के तहत भारतीय रेलवे ने यात्री संख्या और आय के आधार पर 8809 स्टेशनों की श्रेणी का पुनर्निर्धारण किया है। धनबाद सहित देश के 113 स्टेशन एनएसजी-2 श्रेणी में शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: धनबाद रेलवे स्टेशन की बादशाहत कायम है। एनएसजी-2 (नान सबअर्बन ग्रेड) में शामिल धनबाद की रैंकिंग इस बार भी बरकरार है। पिछले बार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 205 करोड़ की कमाई के साथ रेलवे को मालामाल कर दिया।
नए नियमों के तहत यात्री संख्या और आय के आधार पर भारतीय रेलवे ने देशभर के 8809 स्टेशन की कैटगरी का पुनर्निर्धारण किया है।
एनएसजी-2 श्रेणी में देश के 113 स्टेशन लाए गए हैं जिनमें धनबाद भी है। झारखंड की राजधानी रांची और बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन ने एनएसजी-3 से छलांग लगाकर एनएसजी-2 श्रेणी में अपनी जगह बना ली है। नए सिरे से कैटगरी निर्धारण के बाद अब रेलवे इन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करेगा।
ऐसे होता है श्रेणियों का पुनर्निर्धारण
प्रत्येक पांच साल में स्टेशन का वर्गीकरण होता है। इस बार 2018 के बाद वर्गीकरण अब किया गया है। वर्गीकरण में सामान्य व आरक्षित यात्रियों के आगमन व प्रस्थान की संख्या और उससे हुई आय को आधार बनाया गया है। गणना वर्ष 2023-24 के आंकड़ों पर आधारित हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।धनबाद रेलवे स्टेशन
- आरक्षित श्रेणी के यात्रियों की संख्या व आय - 2263478 - 1622016267
- अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों की संख्या व आय - 5351409 - 432523505
- कुल यात्रियों की संख्या व आय - 7614887 - 2054539772
झारखंड के इन स्टेशन स्टेशन की भी हुई ग्रेडिंग
- 12 लाख 31242 यात्री व 15 करोड़ 21 लाख आमदनी के साथ एनएसजी-5 से एनएसजी-4 श्रेणी में पहुंचा गोमो रेलवे स्टेशन
- छह लाख 31487 यात्री और 29 करोड़ 87 लाख आय के साथ एनएसजी-4 से एनएसजी-3 में शामिल हुआ पारसनाथ
- 76 लाख 89423 यात्री और 273.86 करोड़ आय के साथ एनएसजी-3 से एनएसजी-2 श्रेणी में पहुंचा रांची रेलवे स्टेशन
- 65 लाख 71156 यात्री व 194 करोड़ 94 लाख आमदनी के साथ टाटा की एनएसजी-2 रैंकिंग बरकरार
- 60 लाख 62987 यात्री और 136.70 करोड़ आमदनी के साथ एनएसजी-3 से एनएसजी-2 श्रेणी में पहुंचा जसीडीह रेलवे स्टेशन