Move to Jagran APP

अमृत भारत स्टेशन योजना: कुमारधुबी स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेगी ये सुविधाएं...

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आसनसोल रेल मंडल के कुमारधुबी स्टेशन में अत्याधुनिक भवन व यात्री सुविधाओं के विस्तार व निर्माण कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के भाषण सुनने के लिए यहां भव्य पंडाल बनाया गया था। आम लोगों की सुविधा के लिए बड़ा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाया गया था। प्रधानमंत्री के भाषण के पहले कार्यक्रम स्थल पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 06 Aug 2023 05:16 PM (IST)
Hero Image
कुमारधुबी स्टेशन पर प्रधानमंत्री का भाषण सुनते विधायक अपर्णा सेन गुप्ता
जागरण संवाददाता, चिरकुंडा (धनबाद): अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आसनसोल रेल मंडल के कुमारधुबी स्टेशन में अत्याधुनिक भवन व यात्री सुविधाओं के विस्तार व निर्माण कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के भाषण सुनने के लिए यहां भव्य पंडाल बनाया गया था।

आम लोगों की सुविधा के लिए बड़ा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाया गया था। प्रधानमंत्री के भाषण के पहले कार्यक्रम स्थल पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान देशभक्ति गीत, नृत्य एवं पिछले दिनों स्कूलों में हुई प्रतियोगिता के विजेता को निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने पुरस्कृत किया।

पीएम मोदी ने वर्चुअली किया संबोधित

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 17 करोड़ की लागत से कुमारधुबी स्टेशन का विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश विकास के पथ पर अग्रसर है। जब भी कोई सैलानी भारत आए तो उन्हें एक ऐतिहासिक एहसास हो।

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेल पूर्व की अपेक्षा 13 प्रतिशत ज्यादा तेजी से विकसित हो रही है। देश जब अपनी 100 वीं वर्षगाठ मनाने की ओर अग्रसर हो रहा है। इससे भारत की अलग पहचान होगी।

'अमृत भारत स्टेशन से क्षेत्र में विकास होगा'

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि सांसद पीएन सिंह की अनुशंसा पर निरसावासियों के लिए प्रधानमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। निश्चित रूप से अमृत भारत स्टेशन से क्षेत्र में विकास होगा और लोगों को कुमारधुबी स्टेशन में मूलभूत सुविधाएं मिलेगी।

इतने करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास

सीनियर डीआरएम एसके तिवारी ने बताया कि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत 17 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यात्रियों का हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। इसका निर्माण कार्य 30 मार्च 2024 तक पूरा कर लेना है।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष‌ डबलू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, डीवीसी मैथन के प्रोजेक्ट हेड अंजनी दुबे, ईसीएल मुगमा के जीएम आनंद कुमार, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, बीडीओ बिनोद कर्मकार समेत काफी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व आम जनता उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।