Dhanbad News: साढ़े पांच लाख सीएमपीएफ पेंशनरों का फिर से पेंशन पे ऑर्डर के लिए तैयार होगा डाटा, जानें क्यों उठाया गया यह कदम
कोयला खान भविष्य निधि संगठन के साढ़े पांच लाख से अधिक पेंशनरों का फिर से आश्रित का डाटा लिया जाएगा। डाटा मिलने के बाद पेंशन पे ऑर्डर जारी होगा ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पेंशनर की मौत के बाद आश्रित को पेंशन मृत्यु प्रमाण पत्र देते ही पेंशन शुरू हो सके। उन्हें दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े।
आशीष अंबष्ठ, धनबाद। कोयला खान भविष्य निधि संगठन के साढ़े पांच लाख से अधिक पेंशनरों का फिर से आश्रित का डाटा लिया जाएगा। डाटा मिलने के बाद पेंशन पे आडर जारी होगा। ताकि पेंशनर की मौत के बाद आश्रित को पेंशन मृत्यु प्रमाण पत्र देते ही पेंशन शुरू हो सके। यह डाटा 31 अक्टूबर 2022 के पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों से लिया जाएगा।
काम को जल्द से जल्द पूरा कराने का है निर्देश
कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने सेवानिवृत कर्मचारियों को डाटा उपलब्ध कराने को लेकर बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल सहित सभी कोयला कंपनियों के सीएमडी को पत्र लिखा है।उन्होंने इसके लिए सभी कोयला कंपनियों में एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए भी आदेश दिया है ताकि जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाएगा। पहले कोयला सचिव ने कोयला खान भविष्य निधि संगठन प्रबंधन को डाटा उपलब्ध कराने के लिए गया था।
पेंशनर की मौत के बाद आश्रितों को न हो परेशानी
कोल इंडिया डीपी विनय रंजन ने भी पत्र लिखकर पल्ला झाड़ लिया था। लेकिन कोयला सचिव ने फिर से कोल इंडिया को इस पर विचार करने के लिए कहा।इसके बाद कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने पत्र लिखकर जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने के लिए कहा गया है। पेशनरों की मौत के उनके आश्रितों को कई तरह की परेशानी लगातार हो रही थी।