Dengui In Dhanbad: धनबाद में डेंगू का डंक! 7 संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
धनबाद में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संदिग्ध मरीजों को जिला के शदीह निर्मल महतो अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इन सभी मरीजों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एनएस 1 पॉजिटीव आई है। डेंगू के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सिविल सर्जन डॉक्टरों को ज्यादा से ज्यादा जांच करने का निर्देश दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 10 Sep 2023 02:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के संदिग्ध सात मरीजों को भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में इनकी एनएस 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
अब डेंगू की पुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों का एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल लिया है। सोमवार को सभी मरीजों की रिपोर्ट आ जाएगी।सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि जिले में एक भी डेंगू के मरीज नहीं है, जो संदिग्ध मामले आए हैं। उनकी जांच की जा रही है। हालांकि, एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि वहीं, निजी अस्पताल में भी डेंगू के संदिग्ध दो मरीज भर्ती हुए हैं। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को दोनों जगह पर जाकर मरीजों की जांच की है।यह भी पढ़ें: G20 Summit Dinner: सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में आयोजित डिनर प्रोग्राम में हुए शामिल, कई नेताओं से की मुलाकात
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एक साल बाद शुरू हुई जांच
जानकारी के मुताबिक, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पिछले 1 साल से डेंगू और चिकनगुनिया की जांच नहीं हो रही थी।स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुणे महाराष्ट्र से डेंगू जांच की किट मंगाई गई है। इसके बाद यहां मरीजों की जांच शुरू हुई है। फिलहाल, 7 मरीजों का सैंपल लेकर लैब में जांच की जा रही है।
जिला वेक्टर बोर्न डिजीज के प्रमुख रमेश कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। सभी संदिग्ध मरीजों का इलाज हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।