Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dhanbad News: लोकसभा चुनाव में सब से अधिक खर्चीले रहे ढुलू, अनुपम दूसरे स्थान पर; इलेक्‍शन कमीशन ने जारी की फाइनल रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2024 चुनाव परिणाम आने के एक माह तक भारत निर्वाचन आयोग का काम समाप्त नहीं हुआ था। अब जाकर चुनाव आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है। धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव कार्य एवं प्रचार को लेकर भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद ढुलू महतो ने सबसे अधिक खर्च किया है। उन्होंने कुल 61.97 लाख रुपये इस चुनाव के दौरान खर्च किए हैं।

By Balwant Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 03 Jul 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
चुनाव आयोग ने प्रत्‍याशियों के खर्च को लेकर अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न हो चुका है। केंद्र में एनडीए की सरकार भी बन चुकी है। चुनाव परिणाम आने के एक माह तक भारत निर्वाचन आयोग का काम समाप्त नहीं हुआ था। अब जाकर चुनाव आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है।

इसके तहत धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव कार्य एवं प्रचार को लेकर भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद ढुलू महतो ने सबसे अधिक खर्च किया है। उन्होंने कुल 61.97 लाख रुपये इस चुनाव के दौरान खर्च किए हैं। वहीं कांग्रेस की अनुपमा सिंह दूसरे स्थान पर हैं।

इन्होंने इस चुनाव में 49.12 लाख खर्च किया, जबकि खर्च करने वालों में तीसरे स्थान पर जगदीश रवानी का नाम है। जगदीश रवानी ने 34.30 लाख रुपये विभिन्न चुनाव कार्यों के लिए लगाया है। बताते चले कि चुनाव आयोग की ओर से एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के लिए वाणिज्य विभाग धनबाद के अधिकारियों को लगाया गया था। 

चुनाव के दौरान अन्य प्रत्याशियों की ओर से खर्च की गई राशि का विवरण

अकबर अली - 46,128 रुपये

अनंदिता दास - 1.13 लाख रुपये

दीपक कुमार दास - 1.14 लाख रुपये

इकलाख अंसारी - 1.54 लाख रुपये

जनक साह गोंड - 65,612 रुपये

केसी सिंहराज - 55,152 रुपये

लक्ष्मी देवी - 2.46 लाख रुपये

तफजूल हुसैन - 50,000 रुपये

फैसल खान - 29,620 रुपये

जहीरुद्दीन खान - 35,080 रुपये

मोहन सिंह - 4.30 लाख रुपये

प्रेम प्रकाश पासवान - 54,590 रुपये

राजीब तिवारी - 2.34 लाख रुपये

रेजाउल हक़ - 10,000 रुपये

संजय कुमार गिरी - 1.37 लाख रुपये

सुनैना किन्नर - 1.18 लाख रुपये

तुलसी महतो - 2.23 लाख रुपये

उमेश पासवान - 14, 257 रुपये

कामेश्वर प्रसाद वर्मा - 1.02 लाख रुपये

परवेज़ नैयर - 53,360 रुपये

निताई दत्ता - 34,440 रुपये

त्रिदेव महतो - 49,497 रुपये

यह भी पढ़ें - 

Hemant Soren: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता; आधिकारिक घोषणा जल्द

Jharkhand News: लोगों को मिलेगा 15 लाख तक मुफ्त इलाज का लाभ, इस योजना को CM चंपई सोरेन की कैबिनेट ने दी स्वीकृति

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें