Dhanbad Fire Accident: हाजरा अस्पताल में अगलगी की घटना पर तैयार स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट, नहीं मिला कोई चश्मदीद
Dhanbad News 28 जनवरी 2023 को हाजरा अस्पताल में अगलगी की घटना से धनबाद दहल उठा था। हादसे में शहर के नामी डॉ. समीर हाजरा और डॉ. प्रेमा हाजरा समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। घटना के कई महीने बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। लेकिन डाॅक्टर दंपती समेत पांच लोगों की मौत जलकर हुई या धुएं से दम घुटकर इसकी जानकारी नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 13 Oct 2023 10:52 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। 28 जनवरी, 2023 को हाजरा अस्पताल में अगलगी की घटना पर स्वास्थ्य विभाग ने आठ महीने बाद रिपोर्ट तैयार की है, लेकिन विभाग की तैयार की गई रिपोर्ट में खुद क्लीनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का पालन कराने वाले स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी ही घेरे में आ गए हैं।
डॉ. दंपती समेत पांच की जलकर हुई थी मौत
हाजरा अस्पताल में डाॅक्टर दंपती समेत पांच लोगों की मौत जलकर हुई या धुएं से दम घुटकर, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं जुटा पाए हैं।
आश्चर्य की बात तो यह है कि विभाग को हाजरा अस्पताल में अगलगी की घटना के बाद एक भी प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला, जो घटना के बारे में पूरी जानकारी दे सके। साथ ही अस्पताल में क्लीनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट का पालन नहीं हो रहा था, अधिकारी भी निरीक्षण नहीं करते थे।
दरअसल, हाजरा अस्पताल में हुई अगलगी की घटना पर 16 अक्टूबर को रांची में एक उच्चस्तरीय बैठक होने वाली है। इसे लेकर मुख्यालय ने धनबाद स्वास्थ्य विभाग से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
पांच लोगों की मौत कैसे हुई विभाग को पता नहीं
स्वास्थ्य विभाग की ओर से घटना के बाद एक टीम बनाई गई थी। इसमें तत्कालीन सिविल सर्जन आदि ने जांच की थी, लेकिन रिपोर्ट में इसका उल्लेख नहीं हो पाया है कि पांच लोगों की मौत कैसे हुई है।रिपोर्ट में बताया गया है अस्पताल प्रबंधन का कहना है डा. समीर हाजरा, उनकी पत्नी प्रेमा हाजरा व तीन अन्य की मौत दम घुटने से हुई, लेकिन जब अस्पताल प्रबंधन से अग्निशमन, बिजली के कागजात की मांग की गई, तब बताया गया कि यह सभी कागज आग में जल गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।