Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डाकघर के बचत खाता में अब जमा रखें पांच सौ रुपये, नहीं दो सौ रुपये पेनाल्टी

जासं धनबाद डाकघर में अब बचत खातों में कम से कम 500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य क

By JagranEdited By: Updated: Wed, 02 Dec 2020 06:35 PM (IST)
Hero Image
डाकघर के बचत खाता में अब जमा रखें पांच सौ रुपये, नहीं दो सौ रुपये पेनाल्टी

जासं, धनबाद : डाकघर में अब बचत खातों में कम से कम 500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही डाकघर में अब नए खाते भी न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर ही खलेगा। यह व्यवस्था 12 दिसंबर से लागू हो जाएगी। यदि धारक के खाते में 500 रुपये से कम है तो उसे डाकघर जाकर या डाकघर के ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) के अपने खाते से बचत खाते में न्यूनतम 500 रुपये के बैलेंस के लिए पैसे जमा करने होंगे। अब नया खाता खोलने के लिए कम से कम 500 रुपये जमा करने होंगे।

केन्द्र सरकार की ओर से 12 दिसंबर 2019 को एक बजट नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें डाकघर बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस को 50 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया था। इसके बावजूद खाते में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये करने के लिए ग्राहकों को एक वर्ष का समय दिया गया था। जिसकी अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2020 को पूरी हो रही है। 12 दिसंबर से खाते में पांच सौ रुपये रखना ही होगा।

वसूली जाएगी 100 रुपये पेनाल्टी

नए नियम के मुताबिक अगर आपके बचत खातों में 11 दिसंबर 2020 के बाद न्यूनतम 500 रुपये से कम राशि पाई गई तो इस स्थिति में डाकघर आपसे 100 रुपये पेनाल्टी वसूलेगा। इतना ही नहीं नए नियम के मुताबिक अगर शुल्क कटौती के उपरांत खाते में बैलेंस शून्य हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में बचत खाता स्वत: ही बंद हो जाएगा।

बोले अधिकारी

डाकघर में नई व्यवस्था 12 दिसंबर 2020 से लागू की जाएगी। अब बचत खाते में 500 रुपये से कम राशि होने पर 100 रुपये पेनाल्टी वसूल किया जाएगा। साथ ही शुल्क कटौती के उपरांत खाते में बैलेंस शून्य होने पर बचत खाता स्वत: बंद हो जाएगा।

केडी सिंह, अधीक्षक, प्रधान डाकधर