वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई एक और स्पेशल ट्रेन; जानिए टाइमिंग और रूट
धनबाद से होकर कोलकाता और जम्मूतवी के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई है। ट्रेन बर्द्धमान आसनसोल धनबाद कोडरमा गया सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें स्लीपर कोच की पर्याप्त व्यवस्था है और बुकिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर कोलकाता से जम्मूतवी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। वैष्णो देवी जानेवाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जम्मूतवी से 23 व कोलकाता से 25 सितंबर से चलेगी।
इस ट्रेन का ठहराव बर्द्धमान, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाध्रि, अंबाला कैंट, धंडारीकलां, लुधियाना, जालंधर कैंट व पठानकोट कैंट में होगा।
स्लीपर श्रेणी में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रख कर जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को 18 स्लीपर कोच के साथ चलाने की घोषणा की गई है। सोमवार से टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है।
इन तिथियों में चलेगी
04614 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। जम्मूतवी से रात 11:30 पर चलकर गुरुवार की सुबह 7:15 पर धनबाद व दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
04613 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 25 सितंबर से 27 नवंबर तक चलेगी। कोलकाता से रात 11:45 पर चलकर सुबह 5:15 पर धनबाद एवं शनिवार दोपहर 12:30 पर जम्मूतवी पहुंचेगी।
आंद्रा मंडल में 25 से 31 अगस्त तक रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनों पर असर
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी एवं एसएंडटी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से 25 से 31 अगस्त तक रोलिंग ब्लॉक होगा। इसे मंडल रेल प्रबंधक आद्रा ने अनुमोदित किया है। इस अवधि में कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। जिसमें 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर 25 से 31 अगस्त तक रद रहेगी, वहीं 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर केवल 31 अगस्त को रद होगी।
वहीं 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर 26 अगस्त को आद्रा स्टेशन पर समाप्त/प्रारंभ होगी। जबकि 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 26, 28, 29 एवं 31 अगस्त को गोमो स्टेशन से समाप्त/प्रारंभ होगी।
वहीं, 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 25 से 29 एवं 31 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर समाप्त/प्रारंभ होगी। वहीं, 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त को बक्सर से 90 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी। वहीं, 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 25, 27 एवं 30 अगस्त को बोकारो स्टेशन पार करते समय राजाबेरा-बोकारो खंड में लगभग 30 मिनट तक रोकी जाएगी।
18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस 27 अगस्त को चांडील-गुंडा बिहार-मुरी मार्ग से चलेगी, जबकि सामान्य मार्ग चांडील-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।