लखनऊ का सफर होगा अब और आसान, इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन; हफ्ते में 2 दिन मिलेगी सेवा
धनबाद से लखनऊ के लिए दुर्गा पूजा दिवाली और छठ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। ये ट्रेन गोमो होकर जाएगी और सप्ताह में दो दिन चलेगी। लखनऊ से ये 24 सितंबर से और टाटा से 25 सितंबर से शुरू होगी। इसमें स्लीपर और सामान्य कोच होंगे और बुकिंग सोमवार से शुरू होने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। टाटा से लखनऊ के बीच गोमो होकर सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। लखनऊ से 24 सितंबर तथा टाटा से 25 सितंबर से सेवा बहाल होगी। लखनऊ जाने वाली नियमित ट्रेनों में दुर्गापूजा, दिवाली व छठ के दौरान हो नेवाली भीड़ को ध्यान में रख कर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में स्लीपर व सामान्य के 18 कोच जोड़े जाएंगे। इस ट्रेन का ठहराव गोमो, गया, सासाराम, डीडीयू, वाराणसी, अमेठी व रायबरेली में होगा। सोमवार से टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है।
04214 लखनऊ-टाटा स्पेशल प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को 24 सितंबर से 28 नवंबर तक चलेगी। लखनऊ से दोपहर 3:10 पर खुल कर अगले दिन सुबह 4:45 पर गोमो व सुबह 8:50 पर टाटा पहुंचेगी।
04213 टाटा-लखनऊ स्पेशल प्रत्येक गुरुवार शनिवार को 25 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। टाटा से दिन 11:00 बजे खुलकर दोपहर 3:50 पर गोमो एवं अगले दिन सुबह 4:55 पर लखनऊ पहुंचेगी।
दून एक्सप्रेस में टिकट मिलना मुश्किल, हफ्ते में दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने धनबाद होकर कोलकाता से ऋषिकेश के लिए हफ्ते में दो दिन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ऋषिकेश से 23 एवं कोलकाता से 25 सितंबर से चलेगी। इस ट्रेन में केवल स्लीपर श्रेणी के 18 व दो एसएलआर कोच जुड़ेंगे। ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, डीडीयू, वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
इन तिथियाें में चलेगी
04312 ऋषिकेश-कोलकाता स्पेशल 23 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को चलेगी। ऋषिकेश से दोपहर 3:20 पर खुल कर अगले शाम 4:30 पर धनबाद एवं रात 10:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
04311 कोलकाता-ऋषिकेष स्पेशल 25 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को चलेगी। कोलकाता से रात 12:30 पर खुलकर अगले दिन सुबह 5:50 पर धनबाद एवं अगले दिन सुबह 6:30 पर ऋषिकेश पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।