Dhanbad: मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर सुरुंगा के रैयत व कोलियरी प्रबंधन आमने-सामने
लोदना एनटी एसटी जीनागोरा कोलियरी इलाके के सुरुंगा मौजा स्थित जोडिया की मरम्मत व सफाई में परेशानी हो रही है। रैयतों का कहना है कि प्रबंधन मुआवजा व नियोजन दिये बिना जबरन उनकी जमीन का अधिग्रहण कर जोड़िया में काम कर रहा है।
By Atul SinghEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 05:45 PM (IST)
जासं, झरिया-अलकडीहा: लोदना एनटी एसटी जीनागोरा कोलियरी इलाके के सुरुंगा मौजा स्थित जोडिया की मरम्मत व सफाई में परेशानी हो रही है। नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने कई दिनों से काम रोक दिया है। रैयतों का कहना है कि प्रबंधन मुआवजा व नियोजन दिये बिना जबरन उनकी जमीन का अधिग्रहण कर जोड़िया में काम कर रहा है। ऐसा नहीं होने देंगे। सुरुंगा में भाकपा माले के नेतृत्व में बैठक कर रैयतों ने अपने अधिकार के लिए प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। माले के नेता बिनोद कालिंदी ने कहा कि प्रबंधन नार्थ - साउथ तिसरा व जीनागोरा क्षेत्र के किसानों की उपजाऊ जमीन को कुछ वर्ष पूर्व जोड़िया निर्माण करने के नाम पर नियोजन व मुआवजा दिए बिना झूठा वादा कर जमीन अधिग्रहण कर कोयला परियोजना चलाकर जमीन को नष्ट कर दिया गया है़।
सुरुंगा के रैयत उस समय राष्ट्रहित में प्रबंधन को सिर्फ आश्वासन की बदौलत जमीन को सुपुर्द कर दिया था। लेकिन लोदना प्रबंधन आज तक नियोजन और मुआवजा के लिए रैयतों को झूठा आश्वासन देकर टालमटोल करते आ रहा है़। कहा कि रैयतों द्वारा पिछले दिनों सुरुंगा जोड़िया की सफाई कार्य को मुआवजा के लिए रोका गया। परंतु प्रबंधन रैयतों का हक दिलाने को गंभीरता दिखाने के बजाय ग्रामीणों को प्रलोभन देकर आपस में विवाद करा दिया। प्रबंधन द्वारा जोड़िया का काम पुलिस व गुंडों के बल पर जबरन शुरू कराया जा रहा है़। माले नेता भजोहरि महतो ने प्रबंधन को चेताया की उनका रैयतों के बीच फूट डालो, राज करो की नीति अब चलनेवाला नहीं है़। ग्रामीण अपने अधिकार को लेकर जागरूक हो गए हैं।
इसलिए प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर रैयतों को नियोजन और मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए। ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र के रैयत व ग्रामीण जोरदार आंदोलन को बाध्य होंगे। जोड़िया और परियोजनाओं का काम बाधित करने का आंदोलन किया जायेगा। बैठक में माले के मनोज रजक, पूर्व मुखिया ललिता देवी, सनातन रविदास, संजय कालिंदी, निरंजन रविदास, गणेश कुंभकार, राजकुमार बाउरी, डोमन महतो, दीपक रजक, सीटू रजक आदि थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।