Move to Jagran APP

Naxalite Bharat Bandh: नक्सलियों ने उड़ाई रेल पटरी, 8 घंटे बाद टोरी-लातेहार रेलखंड पर फिर से परिचालन शुरू

रेल पटरी उड़ाने की सूचना मिलते ही करीब डेढ़ बजे रात में डीआरएम आशीष बंसल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार व अन्य रेल अधिकारियों की टीम डीआरएम ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम पहुंची। धनबाद से विशेष टीम को विशेष ट्रेन से घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 20 Nov 2021 08:04 AM (IST)Updated: Sat, 20 Nov 2021 10:47 AM (IST)
नक्सली प्रशांत और शीला की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने उड़ाया रेल पटरी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की तरफ से आयोजित भारत बंद के दाैरान धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेख खंड पर बम विस्फोट कर पटरी उड़ा दिया गया। इससे करीब 8 घंटे तक रेल परिचालन बाधित हुआ। धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर मरम्मत कर शनिवार 8:45 बजे रेल परिचालन बहाल किया। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी है। 

15 नवंबर से मनाया जा रहा प्रतिरोध दिवस

नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड के बीच रेल पटरियों को बम से उड़ा दिया है। इस घटना में एक ट्रॉली भी डिरेल हो गई है। साथ ही अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह घटना शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 12:50 बजे घटी। धनबाद रेल मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा-डेमू स्टेशनों के बीच किलोमीटर 206/25-27 के बीच अप एवं डाउन लाइन पर माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर रेल पटरियों को उड़ा दिया है। इस घटना में डीजल लाईट इंजन संख्या 70584 का एक ट्रॉली डिरेल हो गई है।

भारत बंद की पूर्व संध्या पर उड़ाई रेल पटरी

नक्सली प्रशांत बोस और शीला मरांडी की रिहाई पर नक्सलियों ने आज भारत बंद से ठीक पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर नक्सलियों ने बीती रात 12 :52 बजे धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में बम धमाका किया। इस बम ब्लास्ट में एक इंजन बेपटरी हो गया। टोरी-लातेहार रेलखंड के रिचुगुटा-डेमू स्टेशन के बीच विस्फोट कर 206/25-27 के अप और डाउन लाइन को उड़ाया गया। धमाका इतना जोरदार था कि ऊपर का ओवरहेड तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसी वक्त वहां से गुजर रहा इंजन पटरी टूट जाने के कारण बेपटरी हो गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी धनबाद कंट्रोल को दी गई। रात करीब सवा एक बजे से डेढ़ बजे के बीच डीआरएम आशीष बंसल, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार व अन्य रेल अधिकारियों की टीम डीआरएम ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम पहुंची। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य देरी से शुरू हुई। बरकाकाना और बरवाडीह से दुर्घटना राहत टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इधर, धनबाद से भी टीम विशेष ट्रेन से घटना स्थल के लिए कूच कर गयी है।

12 नवंबर को हुई थी गिरफ्तारी

माओवादी प्रशांत बनर्जी और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरिफ्तारी से नाराज हैं। 12 नवंबर को झारखंड पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित छह नक्सलियों को जमशेदपुर के पास कांड्राटोल ब्रिज से गिरफ्तार किया था। इसके विरोध में 15 नवंबर से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी प्रतिरोध दिवस मना रहा है। 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद का धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा में कोई असर नहीं है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.