Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dhanbad Railway Police को गिनती भी नहीं आती, 203 गिन दुमका भेजे गए हवलदार और सिपाही, निकले 143

गिनती में गलती से Dhanbad Rail police की किरकिरी हो रही है। इस मामले में रेल एसपी ने जांच रिपोर्ट के बाद गिनती में गलती करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

By mritunjayEdited By: Updated: Mon, 10 Jun 2019 09:18 AM (IST)
Hero Image
Dhanbad Railway Police को गिनती भी नहीं आती, 203 गिन दुमका भेजे गए हवलदार और सिपाही, निकले 143
धनबाद, जेएनएन। धनबाद रेल जिला पुलिस को गिनती भी नहीं आती! लोकसभा चुनाव के दाैरान धनबाद रेल पुलिस बल से दुमका जिला पुलिस बल को 204 हवलदार और सिपाही भेज गए थे। वहां गिनती हुई तो 143 ही निकले। इस गलती से रेल पुलिस की किरकिरी हो रही है। इस मामले में रेल एसपी ने जांच रिपोर्ट के बाद गिनती में गलती करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
क्या है मामला : दुमका में लोकसभा चुनाव 19 मई 2019 को था। धनबाद में 12 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद दुमका ने धनबाद से पुलिस बल की मांग की थी। इसके लिए धनबाद रेल जिला पुलिस बल से नौ बसों में 204 हवलदार और आरक्षियों को दुमका भेजा गया। जब दुमका में इस बल की गिनती की गई तो महज 143 जवान ही निकले। इसकी सूचना दुमका ने तत्काल रेल एसपी धनबाद को दी। रेल एसपी धनबाद एसआर खोटरे ने मामले की जांच करायी तो घटना सत्य मिली।
ऐसे हुई गिनती में गड़बड़झालाः दुमका भेजने के लिए नौ बसें रेल पुलिस केंद्र धनबाद भेजी गई थी, लेकिन सात बसों से ही जवान दुमका के लिए रवान हुए थे। इससे पहले 14 मई को रेल पुलिस केंद्र के सार्जेंट मेजर ने सुबह सात बजे परिचारी महेश कुमार चौधरी, दिवा पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी और सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार चटर्जी को दुमका जाने वाले हवलदार और आरक्षियों की गिनती कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। यह गिनती बस संख्या और उसमें सवार बलों के अनुसार करनी थी। इन तीनों ने गिनती करने के बाद 204 हवलदार और आरक्षी की संख्या बताई। गिनती के बाद बस को दुमका के लिए रवाना कर दिया गया। बस के रवाना होने के बाद सार्जेंट ने बसों में बैठे हवलदारों को फोन कर एक बार फिर से गिनती लेने को कहा। जब हवलदारों ने गिनती कर संख्या बतायी तो सार्जेंट के होश उड़ गए। महज 143 ही बसों में मौजूद थे। सार्जेंट ने पूछताछ की तो पता चला कि धनबाद से दुमका के लिए जब से बस खुली है कोई जवान नीचे नहीं उतरा है। बस के दुमका पहुंचने पर सार्जेंट ने वहां के समान्य शाखा प्रभारी जफरू जमा से फोन पर बातचीत की और धनबाद से दुमका भेजे गए जवानों की बसवार गिनती कर रिपोर्ट देने को कहा। जमा ने भी 143 जवानों के ही होने की बात बतायी।
धनबाद में हुई गिनती की संख्या बसवार
बस संख्या - धनबाद की गिनती - दुमका की गिनती  
जेएच 10- 4523 - 32 - 10
जेएच 10- 9652- 35 - 23
जेएच 10 - 3934 - 14 - 13
जेएच 10 बीडी - 9562 - 33 - 25
जेएच 10 एक्स - 7115 -28 - 26
जेएच 10 ए - 3207 - 24 - 18
जेएच 10 बीबी - 3445 - 38 - 28

सार्जेंट मेजर की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है।
- श्रीकांत राव खोटरे, रेल एसपी धनबाद

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर